राजनीति
हार्दिक पटेल अब दो जून को भाजपा में जाएंगे, 15 हजार लोगों के साथ लेंगे सदस्यता
हार्दिक पटेल अब दो जून को भाजपा में जाएंगे, 15 हजार लोगों के साथ लेंगे सदस्यता
सीएन, अहमदाबाद। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है पाटीदार नेता हार्दिक पटेल दो जून (गुरुवार) को बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। वह अपने 15 हजार समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी हार्दिक पटेल के साथ बीजेपी का दामन थामेंगे. हार्दिक पटेल ने बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि की है. उन्होंने अभी हाल में ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले हार्दिक पटेल ने बीजेपी में शामिल होने का संकेत दिया था। बता दें कि गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में हार्दिक पटेल को अपने पाले में लाकर बीजेपी ने पाटीदार समाज को बड़ा संदेश दिया है. पाटीदार समाज में हार्दिक पटेल का काफी जनाधार माना जाता है. अभी हाल में पार्टी छोड़ने के बाद हार्दिक पटेल ने कांग्रेस नेताओं की आलोचना करते हुए कहा था कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का ध्यान मोबाइल फोन में लगा रहता है. गुजरात कांग्रेस के नेता उन्हें चिकन और सैंडविच की व्यवस्था करने में लगे रहते हैं. हार्दिक पटेल ने सोनिया गांधी को लिखे त्यात्र पत्र में पार्टी नेताओं पर सवाल उठाया था. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि हार्दिक देशद्रोह के मामले में जेल जाने की डर से पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में जाना चाहते हैं। राहुल गांधी ने जुलाई 2020 में हार्दिक पटेल को कांग्रेस में शामिल कराया था. इसके एक साल बाद पार्टी ने उन्हें गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया. कांग्रेस को हार्दिक पटेल से काफी उम्मीदें थीं लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सोनिया गांधी को तगड़ा झटका दे दिया।
पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हैं हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल गुजरात में पटेल समुदाय द्वारा ओबीसी दर्जे की मांग को लेकर जारी आरक्षण आंदोलन के युवा नेता हैं। ओबीसी दर्जे में पटेल समुदाय को जोड़कर सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण चाहते हैं। गुजरात मे दंगो मे लिप्त होने के कारण 2 साल की सजा मिली है। हार्दिक पटेल का जन्म 20 जुलाई 1993 में चन्दन नगरी, गुजरात में भरत और उषा पटेल के घर हुआ था। वर्ष 2004 में अपने बच्चे के अच्छे शिक्षा हेतु इनका परिवार वीरमगम शहर 10 किलोमीटर दूर चला गया। हार्दिक ने 6वीं से 8वीं की कक्षा दिव्य ज्योत विद्यालय, वीरमगम में पूरी की। हार्दिक अपनी 7वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात अपने पिता के छोटे से व्यापार को चलाने में सहायता करने लगे। वे भूमिगत पानी के कुओं में नल लगाने का कार्य करते थे। वर्ष 2010 में हार्दिक सहजानन्द महाविद्यालय, अहमदाबाद में बीकॉम की पढ़ाई की। उन्होंने महाविद्यालय के छात्र संघ के महासचिव के पद के चुनाव में भाग लिया और निर्विरोध निर्वाचित हो गए। पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने किसानों की कर्ज माफी, पाटीदार आरक्षण और राजद्रोह के मामले में जेल में बंद अपने एक साथी अल्पेश कथिरिया की रिहाई की मांग को लेकर 25 अगस्त से चल रहे उनके आमरण अनशन को 19 वें दिन 12 सितम्बर 2018 को समाप्त कर दिया। हार्दिक पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं। हार्दिक 12 मार्च 2019 को कांग्रेस के सदस्य बने, जिसके बाद महज 16 महीनों में ही उन्होंने पार्टी के प्राथमिक सदस्य से लेकर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष का सफर तय कर लिया। उन्होंने अभी हाल में ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले हार्दिक पटेल ने बीजेपी में शामिल होने का संकेत दिया था।