राजनीति
निकाय चुनाव में नैनीताल कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल को मिली बम्पर जीत, भवाली में पंकज व भीमताल में सीमा ने बाजी मारी
सीएन, नैनीताल। निकाय चुनाव में नैनीताल में कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल ने पार्टी को बम्पर जीत दिला दी है। डॉ.सरस्वती खेतवाल नैनीताल अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुई है। उन्हें कुल 8098 वोट मिले जबकि भाजपा की जीवंती भट्ट को 4198 मत मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की जीवंती भट्ट को 3900 मतों के अंतर से मात दी है। उन्होंने पूरे नगर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी परिवारजनों का धन्यवाद करती हूं। चुनाव के दौरान उन्होंने जो भी वादे किए उन्हे पूरा किया जायेगा। उधर भवाली में कांग्रेस के पंकज आर्य ने भाजपा के प्रकाश आर्य को पराजित किया। भीमताल में कांग्रेस की सीमा टम्टा विजेता घोषित हुई।
