राजनीति
वायनाड की नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली
वायनाड की नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली
सीएन, नईदिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की आज से संसदीय लोकतंत्र की पारी शुरू हो गई है। वायनाड की नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज गुरुवार को लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली। शपथ लेते समय उनके हाथ में संविधान का कॉपी थी। इस दौरान उनके बेटे और बेटी रेहान वाड्रा और मिराया वाड्रा संसद पहुंचे थे। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने उनके सांसद के तौर पर शपथ लेने से पहले उन्होंने कहा मैं बहुत खुश हूं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रियंका गांधी का नाम पुकारा वो हाथ में संविधान का किताब लेकर पहुंची और शपथ लीं। वायनाड में राहुल गांधी की खाली की गई सीट पर हुए वायनाड उपचुनाव में प्रियंका ने 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। इस तरह आज से गांधी परिवार की तीन लोग संसद में दिखेंगे इससे पहले जब वे संसद भवन पहुंची तो उनके साथ उनके भाई सांसद राहुल गांधी और उनकी मां व राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी नजर आयीं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं। जान लें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में जोरदार जीत हासिल की थी। उन्होंने सीपीआई के सत्यन मोकेरी को 4 लाख, 10 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था।