राजनीति
जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र लिखकर केजरीवाल को दी हार की बधाई
जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र लिखकर केजरीवाल को दी हार की बधाई
सीएन, नईदिल्ली। राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद आम आदमी पार्टी चुनावों में मिली इस हार की समीक्षा कर रही है। इस बीच दिल्ली की मंडोली जेल से सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। इसमें दिल्ली चुनाव हार की केजरीवाल को बधाई दी है। साथ ही कहा कि अहंकार के लिए अब कोई जगह नहीं है। सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में कहा कि प्रिय केजरीवाल सबसे पहले मैं आपको, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को अपनी सीटें हारने के लिए बधाई देता हूं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपकी कट्टर भ्रष्ट पार्टी आम आदमी पार्टी चुनाव हार गई। यदि आपके पास मेरे पिछले पत्र सुरक्षित हैं तो कृपया उन्हें देख लें, जो मैंने 3, 6, 8 महीने पहले लिखे थे। पत्र के माध्यम से मैंने आपको चुनौती दी थी कि आप अपनी सीट हार जाएंगे और आप पार्टी सत्ता से बाहर हो जाएगी। अरविंद केजरीवाल आज बिल्कुल वैसा ही हुआ है। आपको बाहर निकाल दिया गया है, आपका सारा अहंकार आपके साथ ही शौचालय में बह गया है। आपके सारे जुमले उजागर हो चुके हैं। दिल्ली की जनता ने आपको और आपकी सबसे भ्रष्ट पार्टी को सचमुच नकार दिया है। अब आपको और आपके साथियों को थोड़ी शर्म आनी चाहिए और राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए क्योंकि अगली बार पंजाब से भी आपका सफाया हो जाएगा। सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल शर्म करो और राजनीति छोड़ दो। वैसे भी तुम्हारा सारा भ्रष्टाचार एक-एक करके उजागर होने वाला है। अब अदालत में मुकदमा चलने के दौरान साबित भी हो जाएगा। आपको याद होगा, मैंने आपको चुनौती दी थी कि मैं इस चुनाव में आपके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मैं जेल से चुनाव नहीं लड़ना चाहता था और मतदाताओं के साथ अन्याय नहीं करना चाहता था, क्योंकि मैं जेल से उनके लिए काम नहीं कर पाऊंगा। इसलिए मैं आपकी तरह यानी सत्ता के लिए स्वार्थी नहीं बनना चाहता था। पत्र में आगे कहा कि यह बहुत अमेजिंग है कि दिल्ली की जनता ने सत्ता के लिए सही पार्टी का चयन किया। अरविंद केजरीवाल, अब आप खुद देख लीजिए, यमुना असली यमुना होगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दिल्ली देश का सबसे अद्भुत शहर होगा, जो हमारी राजधानी होने के नाते अपनी अलग पहचान बनाएगा। अरविंद केजरीवाल, मेरे लिए सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चल रही सारी जांच के बीच में आपने और सत्येंद्र जैन ने खुद मुझे फिर से धमकाया और चुनाव के दौरान मुझसे 100 करोड़ रुपये ऐंठने का प्रयास किया, अविश्वसनीय। खैर केजरीवाल प्रधानमंत्री बनने के सपने देखना बंद कर दीजिए। वास्तविकता में आ जाइए क्योंकि आपको हमेशा के लिए बाहर निकाल दिया गया है। इसलिए आप और आपके साथी अब अपना बोरिया.बिस्तर बांध लीजिए और हमेशा के लिए रिटायर हो जाइए।
कौन है सुकेश चंद्रशेखर और कैसे बना महाठग
नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने ऐसे आरोप लगाए हैं जिससे दिल्ली की सियासत में खलबली मच गई थी। 200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने खुलासा किया है कि उससे आम आदमी पार्टी ने 50 करोड़ रुपये की वसूली की जबकि जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन ने उससे 10 करोड़ रुपये वसूले थे लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि मोरबी हादसे से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। 34 वर्षीय महाठग सुकेश चंद्रशेखर कर्नाटक के बैंगलोर का रहने वाला है। उसने एक्ट्रेस लीना मारिया पॉल से शादी की थी जोकि इसके ठगी के खेल में साथी भी थी। सुकेश ने बिशॉप कॉटन बॉयज स्कूल, बंगलुरू से पढ़ाई की और मधुरे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। बचपन से ही ये बेहद जल्द रईस बनना चाहता था। सुकेश को पहली बार 17 साल की उम्र में धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, जब उसने एक जाने.माने वरिष्ठ राजनेता के बेटे का दोस्त होने का दावा करके एक पारिवारिक मित्र को 1.5 करोड़ रुपये का चूना लगाया था। सूत्रों के मुताबिक एक बार सुकेश ने बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त के जाली हस्ताक्षर कर एक प्रमाण पत्र प्रकाशित कियाए जिसमें दावा किया गया था कि वह कर्नाटक में कहीं भी गाड़ी चला सकता है। हालांकि उस समय वो नाबालिग था। कई सालों तक सुकेश ने एक पूर्व मुख्यमंत्री के पोते के रूप में अपने आपको पेश किया और सैकड़ों लोगों को धोखा देकर कई करोड़ रुपये कमाए। बाद में उसने किंग इन्वेस्टमेंट नाम से एक कंपनी शुरू की और निवेशकों से 2000 करोड़ रुपये ठगे। साल 2017 में चंद्रशेखर को अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उप महासचिव टीटीवी दिनाकरन का बिचौलिया होने का दावा कर दो पत्ती चुनाव चिन्ह दिलवाने का झांसा देने के मामले में दक्षिण दिल्ली के फाइव स्टार होटल से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह के धोखाधड़ी मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया था, जब वो दो पत्ती मामले में अंतरिम जमानत पर था। दिल्ली पुलिस ने चंद्रशेखर को एक न्यायाधीश के आवास पर देखे जाने के बाद आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। दो पत्ती मामले में सुकेश चंद्रशेखर ने 50 करोड़ रुपये चुनाव आयोग के अधिकारियों को अपने पक्ष में करने के लिए मांगे थे। साल 2021 में सुकेश चंद्रशेखर को पांच अन्य जेल अधिकारियों के साथ 200 करोड़ रुपये के संबंध में गिरफ्तार किया गया था। ये पैसा उसने कारोबारी शिवेंद्र मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह से उनके पति की इस मामले में जेल से रिहाई के तौर पर मांगे थे। आरोप लगा था कि तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे बैठकर उगाही का पूरा नेक्सस तिहाड़ अधिकारियों की मदद से ही चलाया जा रहा था। पैसे के दम पर सुकेश तिहाड़ में ऐशो आराम की जिंदगी जी रहा था। जेल के अंदर से ही सुकेश अपना ठगी का पूरा धंधा चला रहा था। खुलासा होने पर सुकेश को ठगी में इस्तेमाल एक आईफोन 12 प्रो मैक्स और एक सैमसंग फोन इजरायली फोन नंबर के साथ गिरफ्तार किया गया था। तिहाड़ की रोहिणी जेल में वार्ड नम्बर 3 और बेरक नम्बर 204 में सुकेश को बंद किया गया था। वहां लगे 10 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद सुकेश और जेल अधिकारियों के बीच के नेक्सस का खुलासा हुआ था। आरोप है कि पैसे के दम पर तिहाड़ की रोहिणी जेल में सुकेश को एक पूरी बैरक अकेले रहने के लिए दे दी गई थी। कुछ महीनों पहले तिहाड़ में ऐशो आराम की जिंदगी जीने से सबंधित इसका एक सीसीटीवी भी सामने आया था जिसमें पूरी बैरक को पर्दों से ढक कर सुकेश तमाम सुविधाओं के साथ सजा काटता दिख रहा था। तिहाड़ प्रशासन पर आरोप लगा था कि ये तमाम सुविधाएं उसे करोड़ों रुपये तिहाड़ प्रशासन को बतौर रिश्वत दिए जाने के बदले मिल रही हैं।
