Connect with us

देहरादून

लाख दुखों की एक दवा है भगत दा और उनकी सलाह…कंटर बजाओ…

इंद्रेश मैखुरी, देहरादून। भगत दा यानि भगत सिंह कोश्यारी. महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व सांसद आदि-आदि. भगत दा की आवाज़ में तो रौब नहीं है, वो तो कमजोर सी है (दृष्टि की तरह), लेकिन बोलते बड़े रौब से हैं. रौब हो भी क्यूं ना, उत्तराखंड में भाजपा की सरकार रहने के दौरान जब-जब मुख्यमंत्री की कुर्सी डोली-डगमगाई, उसमें हमेशा भगत दा एंगल जरूर था. सत्ता के गलियारों में विचरते रहते हैं, इसलिए वे बोलने के मामले में ज्यादा विचार  की जहमत नहीं उठाते. महाराष्ट्र में ज्योतिबा फुले-सावित्री बाई फुले के बारे में वे जो बोले, वो कोई सोच-विचार कर बोलने वाला व्यक्ति तो नहीं बोल सकता ! पर वे बोले और राज्यपाल के पद पर बैठ कर बोले ! हालांकि उनके राज्यपाल पद पर रहने के दौरान किए कामों पर उच्चतम न्यायालय जितना बोल चुका, उसके बाद तो किसी की भी बोलती बंद हो जानी चाहिए पर भगत दा का बोल-बचन जारी है ! बोल-बचन वे निरंतर जारी रखते हैं, बातों के लच्छे उछालते रहते हैं, शब्दों के गोले दागते रहते हैं बीते दिनों बागेश्वर में जो बातों के गोले उन्होंने उछाले वे तोअद्भुत, अभूतपूर्व, चमत्कारिक हैं ! उनसे एक पत्रकार ने पूछा- पहाड़ में जंगली जनवरों से लोग बहुत परेशान हैं, बंदरों ने जीना मुश्किल किया हुआ है. भगत दा ताबड़तोड़ हैं, आव देखते हैं ना ताव, तुरंत जवाब देते हैं ! इस प्रश्न के जवाब में भी तपाक से बोले- बंदर आए तो कंटर(कनस्तर) बजाओ ! गज़ब समाधान सुझा दिया भगत दा ने ! पहाड़ी लोग लगभग दो दशक से परेशान हैं, सूअरों, बंदरों से ! गाँव में लोग खेती से विरक्त हो गए. क्यूं करें जब दिन में बंदर और रात में सूअरों ने उजाड़ देना है उसे ? और देखो भगत दा क्या नायाब आइडिया लाये हैं ! अरे पहाड़ियो तुम बंदर से घबराते हो, बंदर आए तो कंटर बजाओ, सुअर आए तो कंटर बजाओ ! हा ! भगत दा, आप कहां रहे इतने दिन ! अब तक क्यूं न दे दिया पहाड़ियों को आपने ये कंटर ज्ञान ! पत्रकार ने पूछा : हम तो कंटर बजा लेंगे, लेकिन सरकार क्या करेगी ? भगत दा फिर बोले सब काम के लिए सरकार पर निर्भर न रहो, कंटर बजाओ ! सही बात है, कंटर बजाने के लिए भी कोई सरकार पर निर्भर होने की बात है ! क्या-क्या जो करेगी बेचारी सरकार, दारू बेचेगी, नौकरी बेचेगी, रेत-बजरी, जमीन बेचेगी, पानी बेचेगी और इतना करने के बाद कंटर भी बजाएगी ! सरकार पर निर्भर न रहो- कह कर भगत दा ने बता दिया कि उनका हैंडसम चेला कंटर बजाने के काम का भी नहीं है ! कुल मिला कर दो ही काम हैं भाई पहाड़ियो-सरकार को वोट दो और उसके बाद कंटर बजाओ ! बुरा हो रे, तेरा हाईकमान, ऐसे कंटर विचारधारी नेता को तूने दोबारा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया ! मुख्यमंत्री बनने दिया होता तो बंदरों का जो होता सो होता पर उत्तराखंड में हर आदमी के हाथ में कंटर जरूर होता ! कहावत तो यूं है–थोथा चना बाजे घना, पर नए कंटर संदर्भ में यह ऐसी भी हो सकती है–थोथा कंटर, उसके आगे सब नतमस्तक !

More in देहरादून

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING