राजनीति
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 8.10 प्रतिशत मतदान
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 8.10 प्रतिशत मतदान
सीएन, दिल्ली। राजधानी दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग जारी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। दिल्ली में तमाम पोलिंग बूथों के बाहर वोटरों की कतारें देखने को मिल रही हैं। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है। रैली, जनसभा, नुक्कड़ सभा, रोड शो, डोर-टू-डोर कैंपेन के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश हुई है। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13.766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जो अलग-अलग 2696 लोकेशन पर हैं। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान किया। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा मैं सबसे अपील करती हूं, खासकर युवाओं से कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर आएं और अपना वोट डालें। दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और वे सोच.समझकर ही मतदान करेगी। बहरहाल ये जरूरी है कि अधिक से अधिक मतदान हो। कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली चुनाव के लिए मतदान किया। अगर दिल्ली को पिछले 10 सालों में किसी एक चीज के लिए जाना जाता है, तो वह है उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच की लड़ाई। कांग्रेस के शासन में ऐसा नहीं हुआ। जब केंद्र में भाजपा की सरकार थी और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय भी हमने दिल्ली में सबसे ज्यादा विकास किया था। इसलिए लोग अब फिर से कांग्रेस को याद कर रहे हैं। भाजपा और आप को अपनी हार नजर आ रही है इसलिए वे हर हथकंडे अपना रहे हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपनी पत्नी के साथ आर एन मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल मतदान केंद्र पर दिल्ली चुनाव के लिए मतदान किया। उन्होंने कहा, आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव है। यह लोकतंत्र का उत्सव है हर नागरिक जो मतदाता है उसके लिए मतदान करना जरूरी है। मुझे लगता है कि दिल्ली के लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। आज छुट्टी का दिन नहीं कर्तव्य का दिन है। दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार आतिशी ने विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाला। उन्होंने कहा मैंने कालका मैया का आशीर्वाद लिया है। मुझे विश्वास है कि दिल्ली के लोग धर्मयुद्ध में काम, सच्चाई, अच्छाई को अपना वोट जरूर देंगे।
