Connect with us

उत्तरकाशी

यमुनोत्री हाईवे पर दीवार धंसने से फंसे 10 हजार यात्री

यात्रियों में भारी रोष, दिन के लिए बड़े वाहनों की आवाजाही बंद
सीएन, उत्तरकाशी।
यमुनोत्री हाईवे पर बीते बुधवार को रानाचट्टी के पास सुरक्षा दीवार धंस जाने के कारण करीब 10 हजार लोगों के फंसे हुए हैं. किसी तरह से इस हाईवे को आवाजाही के लायक बनाया गया है. लेकिन हाईवे पर दीवार के धंसने के कारण आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है. हाईवे बंद होने से धाम की ओर से छोटे बड़े वाहनों में करीब 10 हजार यात्रियों फंसे हुए हैं. शुक्रवार सुबह इस हिस्से में बस को निकालने का प्रयास जारी है. हालांकि सफलता नहीं मिली है. बता दें कि प्रशासन की तरफ से अगले तीन दिनों के लिए बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. बुधवार के दिन यमुनोत्री हाईवे की दीवार का करीब 15 मीटर हिस्सा धंस गया. गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग टीम द्वारा मशीनों और मजदूरों की सहायता से हाईवे को किसी तरह आने जाने लायक बनाया गया. लेकिन रात में दोबारा सड़क धंस गई और शुक्रवार को सुबह बस को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. बता दें कि प्रशासन द्वारा अगले तीन दिनों के लिए बड़े वाहनों की आवाजाही को रोक दी गई है. इससे पालीगाड़ से स्यानचट्टी तक पांच किमी लंबा जाम लगा रहा. इस जाम में करीब 10 हजार यात्रियों के फंसे होने की संभावना है. एसडीएम शालिनी नेगी ने इस मामले पर कहा कि धंसाव के कारण हाईवे पतला हो गया है. इस कारण बड़े वाहनों की आवाजाही संभव नहीं है. इस कारण बड़े वाहनों पर तीन दिन की रोक लगाई गई है. इस दौरान 24 घंटे एनएच की टीम हाईवे की मरम्मत का काम करेगी. बता दें कि जाम में फंसे यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन ने शुक्रवार को सभी यात्री वाहनों को बड़कोट, खऱादी, कुथनौर, गंगनानी, स्यानाचट्टी आदि स्थानों पर रोक दिया. हाईवे पर फंसे यात्रियों की मदद के लिए प्रशासन के साथ साथ कई अन्य संस्थाएं भी आगे आए हैं. फंसे यात्रियो के भोजना की व्यवस्था की गई है. साथ ही बिस्कुट पानी का इंतजाम भी किया गया है. बता दें कि इस दौरान एसडीएम शालिनी नेगी भी यात्रियों को पानी बांटती दिखीं.एसडीएम शालिनी नेगी ने इस मामले पर कहा कि धंसाव के कारण हाईवे पतला हो गया है. इस कारण बड़े वाहनों की आवाजाही संभव नहीं है. इस कारण बड़े वाहनों पर तीन दिन की रोक लगाई गई है. इस दौरान 24 घंटे एनएच की टीम हाईवे की मरम्मत का काम करेगी. बता दें कि जाम में फंसे यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन ने शुक्रवार को सभी यात्री वाहनों को बड़कोट, खऱादी, कुथनौर, गंगनानी, स्यानाचट्टी आदि स्थानों पर रोक दिया. हाईवे पर फंसे यात्रियों की मदद के लिए प्रशासन के साथ साथ कई अन्य संस्थाएं भी आगे आए हैं. फंसे यात्रियो के भोजना की व्यवस्था की गई है. साथ ही बिस्कुट पानी का इंतजाम भी किया गया है. बता दें कि इस दौरान एसडीएम शालिनी नेगी भी यात्रियों को पानी बांटती दिखीं.

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तरकाशी

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING