जन मुद्दे
12 फीसदी महंगी हो सकती है बिजली की दरें, लोगों को फिर बड़ा झटका
12 फीसदी महंगी हो सकती है बिजली की दरें, लोगों को फिर बड़ा झटका
सीएन, देहरादून। लगातार बढ़ रही मंहगाई के बीच उत्तराखंड के लोगों की जेब का बोझ और अधिक बढ़ सकता है। आगामी अप्रैल माह से बिजली की दरों में 12 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। बताया गया है कि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद अब आयोग 23 मार्च को बढ़ी हुई दरें जारी करेगा। जो पूरे प्रदेश में आगामी वित्तीय वर्ष यानी एक अप्रैल से लागू की जाएंगी। इस संबंध में उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के सचिव नीरज सती का कहना है कि आयोग की बैठक में बिजली दरों पर चर्चा हुई है। अभी फाइनल ऑर्डर जारी नहीं हुआ है। आयोग 23 मार्च को नई दरें जारी करेगा। जो कि एक अप्रैल से लागू होंगी। इस साल यूपीसीएल ने नियामक आयोग के सामने बिजली दरों में 16.96 प्रतिशत, यूजेवीएनएल ने करीब 2.43 प्रतिशत, और पिटकुल ने 9.27 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था। जिस पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक प्रस्तावों पर गहन मंथन के बाद आयोग ने नियामक आयोग ने यूपीसीएल के प्रस्ताव में करीब 12 फीसदी बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। इसी प्रकार, यूजेवीएनएल और पिटकुल के प्रस्तावों के सापेक्ष भी नियामक आयोग द्वारा कुछ बढ़ोतरी करने की संभावना है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। परंतु इतना तय है कि अप्रैल से उपभोक्ताओं को नई बिजली दरों से भुगतान करना होगा। इसका प्रभाव प्रदेश के 27 लाख 50 हजार 872 उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।