उत्तरकाशी
लंबे संघर्ष के बाद उत्तरकाशी जिले के बरसाली क्षेत्र को 4 सड़कों की सौगात
लंबे संघर्ष के बाद उत्तरकाशी जिले के बरसाली क्षेत्र को 4 सड़कों की सौगात
सीएन, उत्तरकाशी। क्षेत्रवासियों के लंबे संघर्ष के बाद उत्तरकाशी जिले के डुंडा विकास खंड के बरसाली क्षेत्र की 4 सड़कों को आरटीओ ने एक साथ पास होने की संस्तुति जारी कर दी। ये उन विपक्षी दलों के मुँह पर तमाचा है जो 60 साल सत्ता में रहने के बावजूद कहते थे कि कुछ नहीं हो सकता। बीजेपी नेता लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने 27 जून 2022 को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला से मिलकर बरसाली क्षेत्र की सड़कों को आरटीओ से पास करने की मांग की थी। जिनमें नाकुरी माँगलिसेरा कुंसी बरसाली मोटर मार्ग, नाकुरी सिंगोट मोटर मार्ग, नाकुरी जसपुर पाव मोटर मार्ग, नाकुरी सिंगोट किलोमीटर 6 तक शामिल हैं। अभी हाल में 27 जून 2022 को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने क्षेत्रवासियों की मांग पर उक्त चारों मोटर मार्गों को आरटीओ से पास कराने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने तत्परता से संबंधित को निर्देशित किया तो विभाग भी हरकत में आ गया। आरटीओ ने चारों मोटर मार्गों के सयुंक्त निरीक्षण के लिए संबंधित विभागों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया और 30 जुलाई 2022 को संभागीय परिवहन अधिकारी उत्तरकाशी ने उक्त चारों मोटर मार्ग को आरटीओ पास होने का आदेश जारी कर दिया। साथ मे ये भी निर्देश जारी किए हैं कि चारों मोटर मार्ग पर जो तकनीकी खामियाँ हैं उन्हें तत्काल ठीक किया जाय। बरसाली क्षेत्र की चार सड़कों का एक साथ आरटीओ से पास होने पर बीजेपी नेता लोकेन्द्र सिंह बिष्ट व क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।