जन मुद्दे
बीजेपी सांसद वरूण के बाद पूर्व विधायक फर्स्वाण ने अग्निपथ योजना पर उठाये सवाल
कहा-अग्निवीरों को पक्की नौकरी के लिए सरकार विधायकों व सांसदों की पेंशन बंद करे
सीएन, बागेश्वर/दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा हालही में आर्मी के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश भर में इसका विरोध अभी भी जारी है। जहां बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर इस योजना को लेकर निशाना साधा है। वहीं कपकोट के पूर्व कांग्रेसी विधायक ललित फर्स्वाण ने अग्निवीरों को पक्की नौकरी, पेंशन, मेडिकल सुविधा मिले इसके लिए विधायकों व सांसदों को मिल रही पेंशन और अन्य सुविधाओं को बंद करवाने की सरकार से अपील की। कहा चुनाव में विजयी होने का प्रमाण पत्र मिलते ही विधायक, सांसद की पेंशन लागू हो जाती है तो देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जांबाजों को इससे वंचित कैसे किया जा सकता है। अगर सरकार विधायक सांसदों की पेंशन व भत्ता बन्द कर दे, तो सरकार के खजाने में अग्निवीरों को पेंशन व कैंटीन मेडिकल सुविधा देने के बाद भी करोड़ों रुपए बचेंगे जिससे देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा, देश में विकास को नई गति मिलेगी, हर हाथ को काम मिलेगा, किसान मजदूर व देश का हर युवा खुशहाल होगा और सबसे बड़ी बात जो नेता चुनावों में पानी की तरह रुपया बहाते हैं उस पर अंकुश लगेगा और एक सच्चा व ईमानदार व्यक्ति भी देश की राजनीति का हिस्सा बन सकेगा। क्या मोदी जी ऐसा प्रस्ताव ला सकते हैं? अगर हाँ तो देश के हर युवा में देश भक्ति का जज्बा जागेगा, अग्निपथ का हर हिंदुस्तानी स्वागत करेगा। मालूम हो कि भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अगर अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं, तो मैं भी अपनी पेंशन छोड़ने को तैयार हूं। वरुण गांधी ने कहा कि अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह ‘सहूलियत’ क्यूँ? राष्ट्ररक्षकों को पेन्शन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेन्शन छोड़ने को तैयार हूँ। क्या हम विधायक व सांसद अपनी पेन्शन छोड़ यह नही सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?