जन मुद्दे
साईकिल संचालन को एक हजार व बाइक संचालन में 12 सौ प्रतिवर्ष शुल्क देना होगा
सीएन, नैनीताल। नगरपालिका नैनीताल ने आय बढ़ोतरी की कवायद तेज कर दी है। पालिका बोर्ड ने पालिका की आय बढ़ाने संबंधित कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। अब शहर में साइकिल संचालन के लिए पालिका से लाइसेंस लेना होगा। जिसके लिए प्रतिवर्ष एक हजार जबकि बाइक संचालन में 12 सौ शुल्क अदा करना होगा। बोर्ड बैठक में पालिका आवासों में निवासरत लोगों से प्रतिमाह तीन हजार किराया वसूलने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई गई। साथ ही नए वित्तीय वर्ष से लेक ब्रिज चुंगी में वाहन चालकों को सौ रुपये शुल्क अदा करना होगा।मंगलवार को पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पालिका की नवंबर माह तक की आय-व्यय का लेखा-जोखा पेश किया गया। जिसके बाद पूर्व में प्रस्तावित किए गए 15 प्रस्तावों पर बहस शुरू हुई। बोर्ड ने पालतू कुत्ता लाइसेंस शुल्क बढ़ाकर 500 रुपये किए जाने, साइकिल लाइसेंस के लिए प्रतिवर्ष एक हजार और बाइक संचालन पर 1200 शुल्क लगाने, दाखिल खारिज के शुल्क में बढ़ोतरी करने, लेक ब्रिज चुंगी शुल्क को बढ़ाकर प्रति वाहन 100 रुपये करने, लेकब्रिज प्रवेश को जारी किए जाने वाले वार्षिक पास के शुल्क को बढ़ाकर निजी वाहनों के लिए 800 और टैक्सी वाहनों के लिए दो हजार किये जाने, पालिका आवासों में रह रहे बाहरी लोगों से प्रतिमाह तीन हजार किराया वसूलने समेत तमाम अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बैठक में ईओ आलोक उनियाल, पूजा चंद्रा, सभासद मोहन नेगी, प्रेमा अधिकारी, मनोज साह जगाती, राजू टांक, रेखा आर्य, दया सुयाल, निर्मला चंद्रा, सुरेश चंद्र, मनोज जोशी, राहुल पुजारी, गजाला कमाल, सागर आर्य, भगवत रावत, समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।