जन मुद्दे
आज से खाना, इलाज महंगा : चक्की आटा, पैकेज्ड दही, पनीर, लस्सी सब मिलेंगे महगे
सीएन, नईदिल्ली। महंगाई आम लोगों को आज (18 जुलाई) से और सताएगी। आज से जरूरत की तमाम वस्तुओं के दाम बढ़ जाएंगे। रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे दही, लस्सी, चावल, पनीर और अन्य की कीमतें सोमवार से बढ़ सकती हैं। सरकार ने इन वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. साथ ही अस्पतालों में इलाज के लिए भी अब लोगों को अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे। प्री-पैक फूड आइटम जैसे दूध के पैक प्रोडक्ट- दही, लस्सी, मछली, मिंट, पनीर और छाछ कीमतें बढ़ जाएंगी। सरकार इन प्रोडक्टस पर 5 फीसदी की दर से जीएसटी वसूलेगी। पहले ये वस्तुएं जीएसटी के दायरे से बाहर थीं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में इन प्रोडक्टस को पहली बार जीएसटी के दायरे में शामिल किया गया। जीएसटी काउंसिल ने टेट्रा पैक वाले दही, लस्सी और बटर मिल्क पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला किया था। अस्पतालों में इलाज के लिए अब लोगों को अधिक पैसे खर्च करने होंगे। आईसीयू के बाहर अस्पतालों के ऐसे कमरे, जिनका एक दिन का किराया मरीज के लिए 5000 रुपये से अधिक है, आज से सरकार यहां भी 5 फीसदी की दर से जीएसटी वसूलेगी। पहले असप्तालों के ऐसे कमरों पर जीएसटी की दरें नहीं लागू थीं।1000 रुपये किराया वाले होटल के कमरे पर भी आपको जीएसटी चुकाना पड़ेगा। अभी तक 1000 रुपये तक के कमरे जीएसटी के दायरे से बाहर थे. इन पर अब 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा। बैंकों में भी आपकी जेब का बोझ बढ़ेगा, क्योंकि चेक बुक जारी किए जाने पर बैंकों की तरफ से ली जाने वाली फीस पर अब 18 फीसदी जीएसटी वसूली जाएगी।