उत्तराखण्ड
देहरादून से पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा के लिए 26 अगस्त से शुरू होगी हेली सेवा
देहरादून से पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा के लिए 26 अगस्त से शुरू होगी हेली सेवा
सीएन, देहरादन। उत्तराखंड में लोगों के लिए राहत भरी खबर है। राजधानी देहरादून से अल्मोड़ा के लिए जल्द ही हवाई सेवा शुरू होे वाली है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके लिए 26 अगस्त से नियमित हेली सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने हिंडन-पिथौरागढ़ तक फिक्स विंग हवाई सेवा के लिए 30 सितंबर तक आदेश जारी करने का निर्देश दिया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस संबंध में आश्वासन दिया।मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से भेंट कर राज्य में हवाई कनेक्टिविटी को लेकर चर्चा की। सीएम धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ में फिक्स विंग कनेक्टिविटी की जरूरत है। वर्तमान में तीन हवाई रूट पिथौरागढ़-पंतनगर, पिथौरागढ़-हिंडन और पिथौरागढ़-देहरादून के लिए एयरलाइन के चयन की प्रक्रिया रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत गतिमान है। सीएम के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 सितंबर तक इस संबंध में एयरलाइंस का चयन कर कार्रवाई की जाए। इस के साथ ही सीएम धामी ने पवन हंस को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत पिथौरागढ़ के लिए हेली सेवा के सुचारू संचालन और अल्मोड़ा को हेली सेवा से जोड़ने की मांग की। इस पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 26 अगस्त से प्रत्येक दिन पवन हंस की हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाए। इन सेवाओं को फायदा पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा के उन लोगों को भी होगा जो राज्य से बाहर रहकर नौकरी करते हैं। वह देहरादून पहुंचकर आसानी से अपने घरों तक पहुंच सकेंगे। इस अवसर पर एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार, सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली व सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर भी उपस्थित थे।