उत्तरकाशी
गंगा विचार मंच व आईटीबीपी के जवानों ने डूंडा में पौंधारोपण किया
सीएन, उत्तरकाशी। मां धरती की हरियाली को बचाने के लिए उत्तराखंड वन विभाग द्वारा एक जुलाई से 7 जुलाई तक सम्पूर्ण उत्तराखंड में वन महोत्सव का आयोजन चलाया जा रहा है। गंगा घाटी में पर्यावरण सुरक्षित रहे व मां गंगा की निर्मलता बनी रहे। इसके लिए आज 3 जुलाई को डुंडा रेंज में गंगा विचार मंच उत्तराखंड के साथ वन विभाग उत्तरकाशी, आईटीबीपी के जवानों ने 200 पौधों का रोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम में गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट, जिला संयोजक जयप्रकाश भट्ट, डुंडा के ब्लॉक प्रमुख शैलेंद्र कोहली, वन विभाग के डीएफओ विनीत तोमर, एसडीओ पुंडीर, डुंडा रेंजर पूजा बिष्ट, डिप्टी रेंजर, आईटीबीपी इंस्पेक्टर महेश कुमार, इंस्पेक्टर काक्षी सिंह के साथ विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों व आईटीबीपी जवानों, वन कर्मचारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्य, वन पंचायत के लोग व ग्रामीण उपस्थित रहे।