उत्तरकाशी
घपला : न खाता न बही,जो सुलभ इंटरनेशनल बोले वही सही….
लोकेंद्र बिष्ट, उत्तरकाशी। न कोई सरकारी विभाग, न जेई न एई, नही ईई ही और न कोई ठेकेदार, इसके बावजूद करोड़ों के कार्य किए जा रहे हैं। सुरक्षा के नाम पर आरसीसी कार्य, सीसी कार्य में जमकर घपलेबाजी, घटिया निर्माण सामग्री का धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है। रोकने टोकने वाला कोई नहीं है मौके पर। जी हां आजकल चारधाम यात्रा मार्गों पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर शौचालयों का निर्माण चल रहा है। खबर है कि चारधाम यात्रा मार्गों में 20 करोड़ की लागत से बनने वाले अलग-अलग जगहों पर लगभग 50 शौचालयों का निर्माण चालू है। जिनमे से गंगोत्री यमुनोत्री मार्ग पर 6 शौचालयों का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है। जानकारी से पता चला कि इन सब कार्यों को बिहार राज्य की सुलभ इंटरनेशनल नामक संस्था बना रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पैसा उत्तराखंड सरकार का है और बना वो संस्था रही है जिसका राज्य में कोई लेनादेन नहीं है। खैर उत्तरकाशी के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंदरकोट के पास बन रहे शौचालय के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग तो हो ही रहा है, सुरक्षा के नाम पर लगाई जाने वाली सीसी दीवार में बड़े बड़े बोल्डर पत्थर भरे जा रहे हैं। और जहां भरान में पत्थर भरे जाने चाहिए थे वहां मिट्टी भरी जा रही है। सरकारी धन का दुरुपयोग के साथ ही गुणवत्ताविहीन कार्यों को लेकर लोगों में गुस्सा भी है।