जन मुद्दे
बेरीनाग नगर पंचायत के अध्यक्ष हेम पंत ने शासन और प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने पर अपने पद से इस्तीफा दिया
सीएन, पिथौरागढ़। बेरीनाग नगर पंचायत के अध्यक्ष हेम पंत ने शासन और प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा उन्होंने जिलाधिकारी को भेज दिया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने सोमवार को शासन प्रशासन द्वारा विकास कार्यो व नगर पंचायत के संचालन के लिए धनराशि नहीं देने के कारण इस्तीफा दिया है। उन्होंने बताया कि अवस्थापना निधि से तीन करोड़ और आपदा निधि से बरसात के मौसम में लोगों के घरों की सुरक्षा दीवार के लिए धन राशि शासन और प्रशासन को प्रपोजल बनाकर दिए गये थे परन्तु मुख्यमन्त्री, शहरी विकास मंत्रालय और जिलाअधिकारी द्वारा कोई धन राशि नगर पंचायत को नही दी जा रही थी । गोरघटिया पंप योजना में खराब मशीनों को लगाने वाले जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों पर विधायक और उपजिलाधिकारी के साथ दो बार बैठक करने के बाद भी को अपेक्षित कारवाई नहीं हुई ।धन नहीं होने के कारण जनता के विकास कार्य नहीं हो रहे थे।जिससे खिन्न होकर उन्होंने अपना इस्तीफा जिलाधिकारी को भेज दिया है । हेम पंत चार वर्ष पूर्व नवम्बर 2018 में निर्दलीय प्रत्याक्षी नगर पंचायत अध्यक्ष चुने गये थे ।