चमोली
भारी बर्फबारी के बीच कल बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, कड़ाके की ठंड प्रारंभ
सीएन, चमोली। हेमकुंड साहिब के कपाट बन्द होने की घोषित तिथि से पूर्व हिमपात के बाद जहाँ कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है वहीं कपाट बन्द होने मे शामिल होने के लिए पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालु भी बर्फ का दीदार कर सकेंगें। हेमकुंड साहिब के कपाट सोमवार 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बन्द किए जाएंगे।हेमकुंड साहिब मे जोरदार हिमपात के बीच कपाट बन्द किए जाने से पूर्व की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है, इस कड़कड़ाती ठंड मे भी श्रद्धालु गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुए। हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष शीतकाल के लिए 10 अक्टूबर को बन्द किए जाने हैं, इस मौके पर दिल्ली व पंजाब के जत्थों के साथ ही हजारों श्रद्धालु इस वर्ष की अंतिम अरदास मे शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। अब तक 2लाख 20हजार से अधिक श्रद्धालु हेमकुंड साहिब मे मत्था टेक चुके हैं