जन मुद्दे
जल संकट वाले क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश
सीएन, पिथौरागढ़। ग्रीष्मकाल में पेयजल आपूर्ति सुचारु रखने और पेयजल समस्याओं को दूर करने के लिए जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने सोमवार को पेयजल विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें जल संकट वाले क्षेत्रों में का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मयूख महर एवं नगरपालिका अध्यक्ष राजू रावत भी मौजूद थे। विधायक मयूख महर ने स्पष्ट किया कि जल संस्थान व जल निगम के अधिकारी हर घर तक पानी पहुचाने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान की शिकायत पर, ही अधिकारियों को गांव तक पानी पहुंचाना होगा, भले ही टेंकर का सहारा लेना पङे।जिलाधिकारी ने जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी बडी पेयजल योजनाओं से जल आपूर्ति की रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही विद्युत से संचालित सभी पेयजल योजनाओं की आडिट रिपोर्ट भी उपलब्ध करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पानी की कमी वाले क्षेत्रों का रैपिड सर्वेक्षण किया जाए। पेयजल कनेक्शनों की जांच की जाए। अवैध रूप से संचालित कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जहां पर भी नई लाईन विछाए जाने की आवश्यकता है, उसका आंगणन शीघ्र उपलब्ध करें। पानी की कमी वाले क्षेत्रों में नियमित रूप से पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाए। घरों में निजी रूप से अवैध बोरिंग करने वालों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति से जुडी समस्या के समाधान के लिए जल संस्थान के नंबरों के अतिरिक्त 1077 पर भी जानकारी दी जा सकती है।