उत्तरकाशी
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में जलज योजना शुभारंभ
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में जलज योजना शुभारंभ
सीएन, उत्तरकाशी। आज 16 अगस्त को देश की राजधानी दिल्ली में जलशक्ति मंत्रालय नमामि गंगे द्वारा यमुना पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में जलज योजना शुभारंभ हुआ। इसका शुभारंभ जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी ने किया। देशभर में जलज योजना के तहत गँगा जी के बहाव वाले पांच राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, विहार, झारखंड औऱ पश्चिम वंगाल में भारतीय वन्य जीव संस्थान के द्वारा 75 जलज केंद्र बनाए गए हैं। जिसके तहत आज 26 जलज केंद्रों का उद्घाटन किया गया जिनमे उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में जलज केंद्र के तहत आली जैविक उत्पाद बिक्री केंद्र का ऑनलाइन विधिवत उद्घाटन केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी ने किया। उत्तरकाशी में जलज केंद्र के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ऑनलाइन जुड़कर उत्तरकाशी की जलज केंद्र की मुखिया रीना राणा से जलज के अनुभव के बारे में पूछा व प्रगति के बारे में जानकारी ली। रीना राणा ने केंद्रीय मंत्री को अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें उम्मीद के अनुसार परिणाम मिल रहे हैं। आज के कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर बीडीओ डुंडा अमित ममगाई, गँगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट व भारतीय वन्य जीव संस्थान से आये प्रसांत तड़ियाल ने कार्यक्रम का संचालन किया।