जन मुद्दे
कपूर जलायें, बनने लगेंगे बिगड़ते हुए काम, दवा भी है कपूर
सीएन, नईदिल्ली। शरीर के किसी भाग पर होने वाली खरोंच, घाव या फिर जल जाने पर कपूर लगाना जलन को कम करता है. कपूर को पानी में घोलकर लगाने से घाव की जलन कम होगी और ठंडक मिलती है. अवसाद या तनाव होने पर सिर पर कपूर के तेल की मालिश करना लाभदायक होगा. इससे आपको मानसिक तौर पर राहत मिलती है और तनाव धीरेधीरे कम होने लगता है. यदि आप घर में कपूर जलाते हैं तो आपका पितृदोष खत्म हो जाता है. घर में रोजाना तीन बार सुबह, शाम और रात के वक्त घी में भिगोया हुआ कपूर जलाने से पितृदोष में शांति मिलती है. यह कहा जाता है कि गाय के उपलों पर कपूर जलाकर घर में दिखाने से घर में बुरी शक्तियों का आगमन नहीं होता है और बुरी नजर से भी बचाव होता है. यदि आपका कोई शत्रु है जिसके कारण आपको बेवजह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उससे छुटकारा पाने के लिए एक भोजपत्र लें उसपर लाल चंदन से अपने शत्रु का नाम लिखकर उस भोजपत्र को एक शहद की डिब्बी में भिगोकर रख दें. आपका शत्रु अपने आप शांत हो जाता है. यह उपाय बहुत ही कारगर माना जाता है. देवीदेवताओं के सामने कपूर जलाने से अक्षय पुण्य प्राप्त होता है. अत प्रतिदिन सुबहशाम घर में ईश्वरवंदना करते हुए कपूर जरूर जलाना चाहिए. कपूर के तेल की सुगंध मन को शांत करती है और अच्छी नींद लाती है. नींद लाने के लिए तेल की कुछ बूंदों को तकिए पर मलें. कपूर सर्दी और खांसी के इलाज में मदद करता है और गले की भीड़ से राहत देता है.उपरोक्त बातें मान्यताओं पर आधारित हैं. इंडिया.कॉम इस तरह की किसी भी बात की पुष्टि नहीं करता है. गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रखकर शाम के समय फूल में एक कपूर जला दें और फूल को देवी दुर्गा को चढ़ा दें. इससे आपको अचानक धन की प्राप्ति होगी और आपका रुका हुआ धन भी मिल जाएगा. यह कार्य आप कभी भी शुरू करके कम से कम 43 दिनों तक जरूर करें. हर रोज देवीदेवताओं को सामने जलाने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. सुबह और शाम के समय पूजा के दौरान कपूर जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और घर का वास्तु भी बना रहता है. इससे घर में सभी सदस्यों को रोगों से मुक्ति मिलती है और आरोग्य की प्राप्ति होती हैAकपूर के तेल को होंठों पर अधिक लगाने से होंठ बेहद ड्राई हो सकते हैं. कपूर का इस्तेमाल त्वचा की सूजन को दूर करने के लिए किया जाता है, लेकिन यह होंठ को तेजी से सूखा भी कर सकता है.