जन मुद्दे
नैनीताल के नाव चालकों के लिए अब ड्रेस कोड पहनना होगा अनिवार्य
नैनीताल के नाव चालकों के लिए अब ड्रेस कोड पहनना होगा अनिवार्य
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के नाव चालकों के लिए अब ड्रेस कोड पहनना अनिवार्य होगा। इसके लिए नगर पालिका की ओर से नाव चालकों के लिए खास जैकेट तैयार किए गए हैं, जिससे नाव चालकों को एक विशेष पहचान मिले। मालूम हो कि पर्यटन सीजन में रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचते हैं। बड़ी संख्या में वे नैनी झील में नौकायन का लुत्फ उठाते हैं। ऐसे में पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो और वे ठगी का शिकार न हो। इसके लिए नगर पालिका ने विशेष पहल करते हुए नाव चालकों की पहचान के लिए उनके लिए ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया है। अब सभी 221 नाव चालक अपनी विशेष पहचान में नजर आएंगे। ईओ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि सभी नाव चालकों के लिए ड्रेस तैयार किए गए हैं। बोट स्टैंड पर खड़े नाव चालकों की एक विशेष पहचान हो सके, इसके लिए यह कदम उठाया गया है। जल्द ही सभी नाव चालकों को जैकेट बांटे जाएंगे। जो नाव चालक जैकेट नहीं पहने गा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


















































