चमोली
जोशीमठ में नया खतरा, कॉलोनियों पर गिर सकती है विशाल चट्टान
जोशीमठ में नया खतरा, कॉलोनियों पर गिर सकती है विशाल चट्टान
सीएन, जोशीमठ। चमोली के जोशीमठ ने भी इस साल अबतक बहुत कुछ सहा है। इतने दिनों बाद भी तस्वीर सही नहीं हो सकी है। अब शहर की बड़ी आबादी के सिर पर भारी भरकम शिला के रूप में बड़ा संकट मंडरा रहा है। प्रशासन ने उपाय किया है, जिसे लेकर फिलहाल लोग भी आश्वस्त नहीं दिख रहे हैं। दरअसल, जोशीमठ के आपदाग्रस्त सिंहधार वार्ड में 156 भवनों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं, जिनमें से 98 मकान तो भीषण खतरे में हैं। अब यहां एक भारी भरकम शिला आबादी की ओर झुक गई है। बता दें कि शिला के नीचे एक किमी के दायरे में गिरसी व रामकलूड़ा मोहल्ले के साथ ही जेपी कालोनी व मारवाड़ी की बड़ी आबादी निवास करती है। शिला से होने वाला खतरा दहशत पैदा कर रहा है। गौरतलब है कि यहां पर लोगों की सांसें अटकी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक ये शिला 20-22 फीट ऊंची और 10-12 फीट चौड़ी है, जो कि सिंहधार वार्ड और सुनील गांव में नीचे की ओर खिसक रही है। हालांकि, लोनिवि ने शिला के निचले हिस्से में लोहे के पाइपों की टेक लगाई हुई है। मगर डर के साये में जी रहे लोगों को ये उपाय कारगर साबित होता नहीं दिख रहा। इधर, चमोली के डीएम हिमांशु खुराना का कहना है कि सीबीआरआई रुड़की के दिशा-निर्देश पर लोनिवि द्वारा शिला को रोकने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल शिला पर लोहे के पाइपों की टेक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में इस ट्रीटमेंट को सर्वथा उपयुक्त माना गया है। बहरहाल, असलियत में ये उपाय कितना ठीक बैठता है, ये तो समय ही बताएगा।