जन मुद्दे
हमारे सैनिकों के पास वो हथियार होगा जिसके बारे में विरोधी सोचेगा भी नहींः प्रधानमंत्री
सीएन, दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन के ‘स्वावलंबन’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे। इस मध्य पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय सेनाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ाने को लेकर संबल दिया। उन्होंने कहा ये कोई समझ की बात नहीं कि मेरे सैनिकों को उन्हीं 10 हथियारों के साथ मैदान में जाने दें जो दुनिया के पास हैं, मैं ये जोखिम नहीं उठा सकता। हमारे सैनिकों के पास वो हथियार होगा जिसके बारे में विरोधी सोचेगा भी नहीं” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम अपनी सेनाओं को सुदृढ़ और साधन संपन्न बना रहे हैं उन्होंने कहा कि आज हमारी सेनाओं के पास जो आधुनिक युद्ध उपकरण विद्यमान हैं उनके विषय में हम 6- 7 वर्ष पहले सोचते भी नहीं थे उन्होंने कहा कि वर्तमान विश्व परिदृश्य में राष्ट्र की मजबूती के लिए हेना का सुदृढ़ होना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा केवल पुरानी पद्धति पर रहेंगे तो पिछड़ जायेंगे इसीलिए हम सेनाओं का आधुनिकीकरण कर रहे हैं।