उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में सेल्फी विद प्लांट्स के साथ वृक्षारोपण की शुरुआत
सीएन, उत्तरकाशी। पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले उत्तराखंड के सबसे अधिक महत्वपूर्ण लोकपर्व हरेला के तहत आज गंगा विचार मंच उत्तराखंड, जिला प्रशासन, वन विभाग व राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी के साथ नमामि गंगे की थीम सेल्फी विद प्लांट्स के साथ वृक्षारोपण की शुरुआत की। प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि रोपित पौधे की देखभाल के साथ हर तीन महीने में एक सेल्फी लेकर ये तय किया जाय कि पौधा जिन्दा रहे। जिस पौध का रोपण करें इसकी देखभाल 3 साल तक अवश्य करें। ऐसा न हो कि मात्र फ़ोटो खींचने तक ही हरेला व वृक्षारोपण कार्यक्रम सिमट जाय। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को बचाना होगा। इस अवसर पर गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट, डीएम अभिषेक रुहेला, डीएफओ पुनीत तोमर, सीडीओ गौरव कुमार, एसडीएम मीनाक्षी पटवाल, रेंजर प्रदीप बिष्ट, प्रिंसिपल प्रोफेसर सविता गैरोला, प्रोफेसर महेंद्र पाल परमाल, स्वजल के प्रताप मटूड़ा, प्रताप बिष्ट, शैलेन्द्र नौटियाल, गीता गैरोला आदि ने सेल्फी विद पॉन्ट्स थीम के साथ पौधारोपण किया।