उत्तरकाशी
सांसद राज लक्ष्मी शाह ने विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की
सीएन, उत्तरकाशी। सांसद राज लक्ष्मी शाह ने गुरुवार को समाज कल्याण विभाग, पूर्ति विभाग एवं प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण आदि केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की। इसके अलावा जल जीवन मिशन में छुटे हुए तोक को जल जीवन मिशन के फेज दो में कवर करने के निर्देश दिए है। दिन दयाल ज्योति योजना के तहत ब्लाक प्रमुख मोरी द्वारा तालुका से शांकरी में अधूरी बिजली लाइन को पूर्ण कराने की मांग की। नैटवाड़ में 33 केवी सब स्टेशन चालू कराने की मांग की गई। विधायक गंगोत्री ने छुटे हुए मजरे, तोक के विद्युतीकरण करने की मांग की गई। सांसद ने कृषि एवं उद्यान विभाग को फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही किसान और बागवानों को सरकार की योजनाओं से आच्छादित करने के निर्देश दिए। समिति के सदस्यों द्वारा हर ब्लाक में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की प्रगति की भी जानकारी ली गई। मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रस्ताव शासन को भेजा गया। बैठक अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, ब्लाक प्रमुख चिन्यालीसौड़ वंदना सोनी, डुंडा शैलेंद्र कोहली, भटवाड़ी विनीता रावत, मोरी बचन पंवार, नगर पालिका अध्यक्ष बड़ाहाट रमेश सेमवाल, किरण पंवार, सीडीओ गौरव कुमार, डीडीओ केके पंत, सीएचओ डॉ रजनीश सिंह, डीएसओ संतोष भट्ट सहित समिति के पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।