जन मुद्दे
सारथी ने पर्यावरण दिवस पर घरों में जाकर पोंधों का वितरण किया
सीएन, हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति ने विश्व पर्यावरण दिवस पर घरों में जाकर पोंधों का वितरण किया गया। यह वचन भी लिया कि इन पेड़ों की अपने परिवार की तरह देखभाल करेंगे। इसके साथ ही सारथी परिवार ने आज से एक नया अभियान शुरू किया। सभी समाज के लोगों को आह्वान किया गया की अपने अपने घरों में जो भी फल खाएं उसके बीज को सूखा कर जमा कर सारथी परिवार को दें। सारथी परिवार यह बीज पांच रुपए किलो की दर से खरीदेगा। साथ ही प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। सारथी फाउंडेशन के नवीन पंत ने कहा कि सभी को अपने अपने घरों में एक एक पौंधा जरूर लगाना चाहिए। इसके लिए सभी को प्रेरित करने की जरूरत है। संस्था से जुङी सुमित्रा प्रसाद ने सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने व प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में सुमित्रा प्रसाद, नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी, दिशांत टंडन, संदीप भट्ट, प्रदीप सबरवाल, नीलू नेगी, दीप्ति चुफाल, प्रेमलता पाठक, भवानी शंकर सूथा, आशु पड़लिया, आलोक पांडे, आनंद आर्य, प्रकाश चंद्र पांडे, मुन्नी पांडे, निवेदिता पांडे, राम चंद्रा, अनामिका चंद्रा, संदीप बिनवाल, कंचन कश्यप, गोपाल कश्यप, रमा तिवारी आदि उपस्थित रहे।