जन मुद्दे
आईएएस दंपत्ती को मिली स्टेडियम में कुत्ता घूमने की सजा
दिल्ली के राजस्व आयुक्त पति को लद्दाख तो पत्नी को भेजा अरुणाचल प्रदेश
सीएन, नईदिल्ली। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में डॉगी टहलाने वाले आईएएस अफसर संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकु डुग्गा पर तबादले की गाज गिरी है। संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्दाख किया गया है तो उनकी पत्नी रिंकू डुग्गा को अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है। आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार को अपने कुत्ते त्यागराज स्टेडियम में टहलाने की वजह से खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम को तय समय से पहले बंद कर दिया जाता था। जब इस मामले में बवाल बढ़ा तो गृह मंत्रालय ने कार्रवाई की। यह बात अलग है कि जब कुत्ता टहलाने वाली खबर आम हो गई तो आईएएएस अधिकारी संजीव खिरवार की सफाई भी आई। लेकिन आरोपों के पीछे तर्क इतने मजबूत थे कि उनकी कोई भी दलील काम नहीं आई। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 1994 बैच के दो आईएएस अधिकारियों को दिल्ली से तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक उनकी नई पोस्टिंग पर स्थानांतरित कर दिया गया है। खिरवार वर्तमान में दिल्ली के राजस्व आयुक्त हैं। वह दिल्ली के पर्यावरण विभाग के सचिव भी हैं। दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार के लिए कथित तौर पर शाम तक स्टेडियम खाली कर दिया जाता था ताकि वह अपने कुत्ते को टहला सकें। स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले एथलीट्स का कहना था कि एक आईएएस अधिकारी अपने कुत्ते को एथलेटिक्स ट्रैक पर ले जाता है और उसकी वजह से,हमें शाम 6:45 बजे तक स्टेडियम खाली करने के लिए कहा जाता है। कोच का भी कहना था कि हमें स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि उस समय तक स्टेडियम खाली कर दिया जाना चाहिए।