जन मुद्दे
भारत और नेपाल सीमा महाकाली नदी पर दो और झूलापुल शुरू
सीमांत के दर्जनों गांवों के लोगों को मिलेगी सुविधा, आवागमन शुरू
सीएन, पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के दुर्गम गांवों को नेपाल से जोङने के लिए महाकाली नदी पर नेपाल सरकार द्वारा बनाये गए दो झूला पुलों पर आवागमन शुरू हो गया है। यह पुल एलागड़ व बडू और जौलजीवी तीतरी के बीच बांकु व देवशेरा के बीच बने हैं। इन पुलों का म उद्धघाटन नेपाल के दार्चुला जिले के सीडीओ (जिलाधिकारी) डीआर उपाध्याय और पिथोरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, दार्चुला मेयर नर सिंह, और गांव पालिका अध्यक्ष मंगल धामी ने सयुक्त रूप से किया। नेपाल की और झूला पुल की सुरक्षा नेपाल पुलिस और सशत्र प्रहरी (एपीएफ) और भारत की और से एसएसबी के जवान द्वारा की जाएगी। इन दो झूला पुल बन जाने से पुल के आसपास रहने वाली नेपाल और भारत के लोकल गांव के सैकड़ों लोगों सुविधा मिलेगी। नेपाल के सुनसेरा निवासी बीरा भट्ट ने बताया कि बडू, खाती, पनतोली, हूती आदि गांव के दो हजार आबादी को काफी आर्थिक बचत होगी। उन्होंने बताया कि उनके गांव से दार्चुला जिला प्रशासन तक वाहन से आने जाने पर 600 रुपये खर्च होते थे। अब झूला पुल बन जाने से भारत आने जाने पर अब मात्र 200 रुपये खर्च होंगे। उन्होंने झूला पुल की सुविधा देने पर भारत और नेपाल सरकार का आभार प्रकट किया। वही झूला पुल के आसपास रहने वाले जुम्मा के लोगों ने बताया कि नेपाल में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से अब आधे घंटे में ही मिल सकते और काफी राहत मिलेगी पहले लगभग 5 से 6 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता था। बता दे पूर्व महाकाली नदी पर धारचूला तहसील क्षेत्र में 6 पुल लाली, जौलजीबी, बलुवाकोट, धारचूला, तिगड़म, सीतापुल सुचारू थे। अब आठ झूला पुल हो गए है। नेपाल सरकार और दो नए माल और मलघाट झूला पुल का निर्माण कर रही है जो कुछ महीनों में तैयार हो जाएंगे। नेपाल दार्चुला सीडीओ डीआर उपाध्याय ने कहा कि इन दोनों झूला पुल बन जाने से दोनों देश के स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी साथ ही रोटी बेटी के सम्बंध को और भी मजबूती मिलेगी। दोनों देशों के स्थानीय गांवों के लोगों को अपने अपने रिश्तेदारों से मुलाकात में राहत मिलेगी। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा नेपाल सरकार द्वारा इन दोनो झूला पुल का निर्माण किया गया। इन झूला पुलों के बन जाने से आसपास रहने वाले दोनों देश के लोगो को अब आवागमन में काफी राहत मिलेगी। लोगो की मांग पर सड़क से झूला पुल तक जाने वाली पैदल मार्ग को सुधार हेतु उपजिलाधिकारी को उचित कार्यवाही का निर्देश दिया। उद्घाटन के समय उपजिलाधिकारी नन्दन कुमार, तहसीलदार अबरार अहमद, नेपाल से एसपी एपीएफ त्रिभुवन बिष्ट, नेपाल पुलिस के इंस्पेक्टर राजेश साही, एसएसबी के एसी रणजीत कुमार, कोतवाल कुंवर सिंह रावत, इंस्पेक्टर भक्त दर्शन सिंह, एएसआई संतोष कापड़ी, जय बीर सिंह मौजूद रहे।