जन मुद्दे
तुला, सिंह और वृश्चिक राशि वालों को आज मिलेगा बड़ा फायदा
तुला, सिंह और वृश्चिक राशि वालों को आज मिलेगा बड़ा फायदा
सीएन, काशी। आज 12 अगस्त शुक्रवार को पूर्णिमा तिथी है। 12 अगस्त को सावन महीने का आखिरी दिन है। आज रक्षाबंधन का त्योहार भी है। हालांकि कुछ लोगों ने 11 अगस्त को राखी का त्योहार मनाया, लेकिन हिंदू तिथि और हिंदू कैलेंडर के मुताबिक आज कुछ लोग आज अगस्त शुक्रवार को रक्षाबंधन का त्योहार मना रहे हैं। ऐसे में जानें क्या है आज का राशिफल कैसा रहने वाला है आपका दिन।
सिंह राशि–सिंह राशि के जातक आज कारोबार को लेकर कुछ नया प्लान कर सकते हैं। आज के दिन की गई प्लानिंग आपको भविष्य में सफलता दिलाएगी। काम के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। शिक्षकों के लिए भी आज का दिन अच्छा है। आपको नई जॉब का ऑफर आ सकता है। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं तो आप अभी से कोचिंग क्लासेस शुरू कर दें। आज आपकी हेल्थ भी अच्छी रहेगी। महिलाएं आज घर के कामकाज में व्यस्त रह सकती हैं।
तुला राशि–इस राशि को जो लोग पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं वह अपने बिजनेस पार्टनर के साथ तालमेल बनाकर चलें. किसी अजनबी व्यक्ति को उधार न दें और न ही किसी की बातों में आएं, वरना आपको कोई बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। युवा अपने काम के प्रति इमानदार रहें और जीवन में तरक्की पाने के लिए खूब मेहनत करें। आप सरकारी नौकरी के लिए भी अप्लाइ कर सकते हैं हो सकता है। आपको अच्छे परिणाम मिलें. जल्द ही आपकी आर्थिक समस्या भी दूर जाएगी।
वृश्चिक राशि–आज आपकी किस्मत आपका साथ देगी। आपको आज हर काम में सफलता मिलेगी। कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले परिवार के बड़ों से सलाह ले लें। आपको नई जॉब मिलने के आसार हैं। प्रॉपर्टी डीलर्स को आज अच्छा खासा मुनाफा मिल सकता है। आपकी कोई बड़ी प्रॉपर्टी सेल हो सकती है। आज आप तुलसी वृक्ष की पूजा करें। इसके साथ ही श्री सूक्त का पाठ करें। किसी जरूरतमंद की मदद करें।
आज के अन्य राशियों का हाल
मेष राशि–किसी कागजात पर हस्ताक्षर से पूर्व सावधानी बरतें। कानूनी विवाद से बचें। बहुत सावधानी से कार्य करें। निम्न उपाय आजमायें– ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें। उड़द या तिल दान करें।
वृषभ राशि–आर्थिक स्थिति सुधरने में समय लगेगा। पारिवारिक जीवन में शांति रहेगी। पक्षपात ना करें। स्लीपडिस्क से कष्ट संभव. उपाय करने चाहिए–ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें।
मिथुन राशि–उलझन के कारण कार्य बाधा, धैर्य रखें। कोइ प्रस्ताव प्राप्त होने की संभावना। गोपनीयता का ध्यान रखें। शारीरिक कष्ट। गुरू से संबंधित निम्न उपाय के लिए–ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें। पीली वस्तुओं का दान करें।
कर्क राशि–अनुशासनहीनता के कारण पारिवारिक तनाव। संतान को लेकर मानसिक कष्ट। मंगल के दोषों को दूर करने के लिए–ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें। हनुमानजी की उपासना करें।
कन्या राशि–आकस्मिक सेवा में लगे लोगो के लिए दिन थकान भरा होगा। परिवार वालो से दूरी तकलीफ दे सकती है। कुछ अपनो को शारीरिक कष्ट होगा। चोट की संभावना। उपाय करें तो लाभ होगा–ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें। आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें।
धनु राशि–लगातार रूटिन से बाहर रह सकते हैं। स्वयं के कार्य में विलंब. बड़ो से व्यवहारिक मतभेद संभव. गुरू के उपाय–ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें। मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें। गुड या खीर खिलायें।
मकर राशि–किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता। डाक्टरों के चक्कर लगेंगे। खर्च की अधिकता रहेगी. राहु जनित दोषों की निवृत्ति के लिए–ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें। किसी मरीज को दवाई का दान करें। पक्षियों को अन्न खिलायें।
कुंभ राशि–बॉस और सहयोगियों का साथ मिलेगा। घरेलू उत्सव में सभी शामिल होंगे। दिनभर व्यस्तता रहेगी. चंद्रमा से उत्पन्न कष्ट के लिए – ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें। दूध, चावल, शंख, स्वेत वस्त्र, मोती का दान करें। श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें।
मीन राशि–परिवार के लोगों का व्यवहार दुखी कर सकता है. अनिंद्रा और तनाव संभव. खर्च बढ़ सकता है। सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें, सूर्य नमस्कार करें। केशर, इलायची, गुड, गेहू का सामान दान करें।