खेल
पेनल्टी शूटआउट में अल्मोड़ा ने चम्पावत को 5-4 से पराजित किया
द्वितीय अंतर महाविद्यालयी पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
सीएन, मुनस्यारी। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय अंतर महाविद्यालयी पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्व. आरएस टोलिया राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय मुनस्यारी द्वारा जोहार क्लब मैदान मुनस्यारी में किया जा रहा है। पहला सेमीफाइनल सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा और महाविद्यालय चम्पावत के मध्य खेला गया, जिसमें पेनल्टी शूटआउट में अल्मोड़ा ने चम्पावत को 5-4 से पराजित किया। दूसरा सेमीफाइनल महाविद्यालय लोहाघाट और महाविद्यालय पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें पिथौरागढ़ ने लोहाघाट को 4-0 से पराजित किया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के क्रीड़ा प्रभारी द्रोणाचार्य पदक विजेता लियाक़त अली, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. राहुल पाण्डेय, मुख्य चयनकर्ता अमित सिंह एवं अकरम खान, निर्णायक मंडल में कुन्दन सिंह कनवाल, पुष्कर जोशी, नीरज पांडेय, मनोज कनवाल, कैलाश लसपाल, गौरव राणा, टीम मैनेजर मुकेश पाण्डेय, सुनील कुमार, सुन्दर सिंह, प्रकाश ढेक तथा महाविद्यालय स्टाफ के दुर्गेश कुमार शुक्ला, अमित कुमार टम्टा, चंद्रप्रकाश, डॉ. रवि जोशी, डॉ शैलेश भंडारी, चेतन जोशी, श्रीमती हेमंती, भागीरथी राणा, कैलाश सिंह, गणेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, त्रिलोक राम, हेमा पंचपाल, राम सिंह धर्मशक्तू, जोहार क्लब अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया, सामाजिक कार्यकर्ता देव सिंह बोरा, मल्लिका विर्दी, दुर्गा प्रसाद, गोकर्ण सिंह मर्तोलिया, हीरादेवी धर्मशक्तू तथा श्रीमती तारा पांगती ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रवि जोशी ने किया।