पर्यटन
शिमला छोड़िये, इस बार घूमिये फागु, मशोबरा व कुफरी
सीएन, शिमला। सर्दियों के मौसम में हिमाचल प्रदेश सैलानियों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहता है, क्योंकि यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से टूरिस्ट इस मौसम में ताजा बर्फबारी का आनंद लेने के लिए आते हैं. वैसे तो हिमाचल प्रदेश में शिमला बेहद लोकप्रिय हिल स्टेशन है, पर अगर आप इस बार वहां का टूर बना रहे हैं, तो मशोबरा,फागू और कुफरी को चुनें क्योंकि ये जगहें किसी जन्नत से कम नहीं हैं. ये हिमाचल के ऑफबीट हिल स्टेशन हैं. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है और शांति एवं सुकून दिल में उतर जाता है. इन जगहों पर सर्दियों में आप कैंपिंग, स्टारगैजिंग और बर्फ की एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं. यहां ताजा बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं. वैसे भी इस वक्त हिमाचल प्रदेश सहित तमाम पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है और सैलानी बर्फबारी देखने के लिए हिल स्टेशनों की तरफ पहुंच रहे हैं. इन तीनों ही जगहों की मनरोम वादियों और प्राकृतिक खूबसूरती आपको दिल जीत लेगी. ये हिमाचल के ऑफबीट हिल स्टेशन हैं. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है और शांति एवं सुकून दिल में उतर जाता है. इन जगहों पर सर्दियों में आप कैंपिंग, स्टारगैजिंग और बर्फ की एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं. यहां ताजा बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं. वैसे भी इस वक्त हिमाचल प्रदेश सहित तमाम पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है और सैलानी बर्फबारी देखने के लिए हिल स्टेशनों की तरफ पहुंच रहे हैं. इन तीनों ही जगहों की मनरोम वादियों और प्राकृतिक खूबसूरती आपको दिल जीत लेगी. ओक और देवदार के वृक्षों से घिरा हुआ मशोबरा एडवेंचर लवर्स टूरिस्टों के बीच काफी लोकप्रिय है. हिमालय की चोटियां और सेब के बागों से घिरा यह हिल स्टेशन अपनी सुंदरता के लिए सैलानियों के बीच प्रसिद्ध है. खूबसूरत और घने जंगलों के साथ ही मशोबरा में कई पवित्र मंदिर भी हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता में कुछ वक्त बिताने के बाद आप भीतर से ऊर्जावान महसूस करेंगे. यह हिल स्टेशन शिमला से महज 10 किमी दूर है. इसी तरह से शिमला से करीब 20 किमी की दूरी पर कुफरी है. यह बेहद सुंदर हिल स्टेशन है. यहां आप ट्रैकिंग कर सकते हैं और सर्दियों में छुट्टियां बिता सकते हैं. फागु हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत है और यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सैलानी आते हैं. सर्दियों में आप यहां बर्फबारी देखने और मौसम का लुत्फ उठाने के लिए जा सकते हैं. यह हिल स्टेशन भी शिमला के पास ही स्थित है. फागु की सुंदरता पर्यटकों का मन मोह लेती है.