Connect with us

पर्यटन

क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट व नववर्ष पर पुलिस की तैयारी, बॉर्डर पर ही वाहनों का रूट निर्धारण कर अलग–अलग रंग के रूट स्टीकर लगाए जाएंगे

सीएन, हल्द्वानी। क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट एवं नव वर्ष के अवसर पर नैनीताल जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों नैनीताल, भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर, श्री कैंची धाम, रामनगर एवं आसपास के क्षेत्रों में सैलानियों की अत्यधिक आमद को दृष्टिगत रखते हुए, एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी द्वारा यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम एवं निर्बाध बनाए रखने हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार की गई है। आज एसएसपी नैनीताल डॉ मंजूनाथ टीसी ने एसपी यातायात व क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, एसपी संचार रेवधर मठपाल व सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारी एवं यातायात प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर सरल यातायात को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए। निर्देश दिए कि जनपद के बॉर्डर पर ही वाहनों का रूट निर्धारण कर अलग–अलग रंग के रूट स्टीकर लगाए जाएंगे, वाहन अपने निर्धारित रूट पर ही संचालित होंगे। 22 दिसम्बर 2025 की रात्रि से ही यातायात पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। हल्द्वानी, लालकुआं, भवाली एवं रामनगर से डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। हर मुख्य प्वाइंट व बैरियर पर उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी की ड्यूटी लगाकर जिम्मेदारी फिक्स की जाएगी। यातायात को दुरुस्त रखने हेतु दो पालियों में ड्यूटी व्यवस्था, साथ ही चैलेंजिंग प्वाइंट्स पर थाना/चौकी प्रभारी स्वयं ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। नैनीताल में पार्किंग फुल होने से ही पहले शटल सेवा तत्काल प्रारंभ की जाएगी, आवश्यकतानुसार अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। कैंची धाम क्षेत्र में यातायात दबाव कम करने हेतु भवाली सेनिटोरियम से शटल सेवा संचालित की जाएगी।
गडप्पू बैरियर सहित अन्य प्रमुख बैरियरों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। चयनित बैरियरों पर डेस्टिनेशन आधारित रूट स्टीकर लगाए जाएंगे जिससे पर्यटकों सरलता से अपने गंतव्य तक पहुँच सके। मोबाइल पार्टियों की तैनाती कर लगातार रूट पेट्रोलिंग एवं रूट क्लीयर कराया जाय। नैनीताल तिराहा नया गांव, लालकुआं, सुभाषनगर बैरियर, तीनपानी, कुवरपुर-चोरगलिया, भीमताल तिराहा, रूसी सहित अन्य महत्वपूर्ण बैरियरों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाएगा। जनपद के बॉर्डर एवं प्रमुख बैरियरों पर बड़े डायवर्जन फ्लैक्सी बोर्ड लगाए जाएंगे। डायवर्जन प्लान, पार्किंग व्यवस्था, शटल सेवा एवं बैरियर सूची समय से तैयार कर व्यापक प्रचार–प्रसार किया जाएगा। पर्यटकों एवं आमजनमानस को सुरक्षित, सुगम एवं निर्बाध यातायात सुविधा प्रदान करते हुए उन्हें बिना किसी असुविधा के उनके गंतव्य तक पहुंचाना। गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी, क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित कुमार पांडे, क्षेत्राधिकारी नैनीताल रविकांत सेमवाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार, निरीक्षक एलआईयू ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा, प्रभारी यातायात हल्द्वानी, नैनीताल, भवाली, सीपीयू प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, थानाध्यक्ष मुखानी, काठगोदाम सहित थाना व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे

More in पर्यटन

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING