देहरादून
पनपतिया ग्लेशियर के निकट प्रकृति प्रेमियों ने एक नये ताल की खोज
पनपतिया ग्लेशियर के निकट प्रकृति प्रेमियों ने एक नये ताल की खोज
सीएन, देहरादून। मदमहेश्वर से लगभग 60 किमी दूर पनपतिया ग्लेशियर के निकट 16500 ऊंचाई पर प्रकृति प्रेमियों ने एक नये ताल की खोज की है। इस बार विभिन्न क्षेत्रों के 6 सदस्यीय दल डिजिटल रूट बनाकर अज्ञात ताल के निकट पहुंचा है। अज्ञात ताल सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद दल सकुशल वापस पहुंच गया है। 60 किमी की दूरी तय करने के लिए दल को को 6 दिन का समय लगा तथा दो दिन का समय दल को ग्लेशियरों में व्यतीत करना पड़ा। इस पैदल ट्रैकों को तय करने के लिए दल द्वारा सारे उपकरण साथ रखे हुए थे तथा दल के अनुसार यह पैदल ट्रैक जोखिम भरा है। इस अज्ञात ताल तक पहुंचने के लिए दल द्वारा लगभग पाँच महीने तक गूगल अर्थ मैप में हिमालय का गहन अध्ययन कर डीजीटल रुट तैयार कर अज्ञात ताल के खोज अभियान को सफल बनाया। दल में शामिल गौण्डार गाँव निवासी अभिषेक पंवार ने बताया कि इस अज्ञात ताल तक पहुंचने के लिए मदमहेश्वर-धौला क्षेत्रपाल-कांचनीखाल वाला रूट तय करना पड़ता है तथा पैदल ट्रैक सिर्फ अनुमान के अनुसार तय करना पड़ता है क्योंकि अत्यधिक ऊंचाई पर नेटवर्क सुविधा न होने से गुगल की मदद नहीं ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि मदमहेश्वर से अज्ञात ताल तक पहुंचने के लिए लगभग 60 किमी की दूरी तय करने पड़ती है तथा ट्रैक जोखिम भरा है। अज्ञात ताल की लंबाई 160 मीटर, चौड़ाई 155 मीटर है। ताल के नामकरण को लेकर उस पूरे क्षेत्र का अध्ययन किया जाएगा जो प्राचीन ताल व कुंड से सजा हुआ है।