उत्तराखण्ड
कलश यात्रा से श्री राम सेवक सभा नैनीताल का सात दिवसीय शिव महापुराण शुरू
कलश यात्रा से श्री राम सेवक सभा नैनीताल का सात दिवसीय शिव महापुराण शुरू
सीएन, नैनीताल। श्री राम सेवक सभा नैनीताल द्वारा मंगलवार से सात दिवसीय शिव महापुराण शुरू हो गया है। मंगलवार को सुबह महिलाओं ने श्रीराम सेवक सभा भवन से बाजार होते हुए मां नयनादेवी मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा अंत में श्रीराम सेवक सभा में पहुंची। उसके बाद सात दिवसीय शिव महापुराण शुरू हो गया है। शिव महापुराण शिव महापुराण का समापन 24 जुलाई को होगा। कलश यात्रा में सभा के अध्यक्ष मनोज शाह, महासचिव जगदीश बावड़ी, देवेंद्र लाल साह, मुकुल जोशी, भुवन बिष्ट, प्रोफेसर ललित तिवारी, आचार्य भगवती प्रसाद जोशी, विमल चौधरी, हिमांशु जोशी, गिरीश जोशी, विश्व केतु वैद्य, सभा के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, सुमन साह, मंजू रौतेला, मीनू बुदलाकोटी सहित अनेकों भक्तजन शामिल थे।