Connect with us

उत्तराखण्ड

होटल पर गिरा बोल्डर-होटल ध्वस्त, छोड़ा गया श्रीनगर डैम का पानी, गंगोत्री और यमुनोत्री राजमार्ग ठप

बरसात के चलते होटल पर गिरा बोल्डर-होटल ध्वस्त, छोड़ा गया श्रीनगर डैम का पानी, गंगोत्री और यमुनोत्री राजमार्ग ठप
सीएन, नैनीताल/देहरादून/उत्तरकाशी।
जनपद रुद्रप्रयाग के फाटा में बड़ा हादसा हुआ है। भारी बरसात के चलते पहाड़ से एक बड़ा बोल्डर होटल के ऊपर गिरा। होटल का नामोनिशान मिट गया है। पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू चलाये हुए हैं। भारी बारिश में मलबे की चपेट में आये दो युवकों को चौकी फाटा पुलिस ने देवदूत बन कर उन्हें बचाया है। वर्तमान में हो रही भारी बारिश हर किसी के लिए आफत का सबब बनती जा रही है।उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी जारी है। नदियां उफान पर है। अलकनंदा का पानी छोड़ा गया है। अलर्ट के आदेश जारी किये है। भारी बारिश के चलते मंगलवार को सुबह फाटा से आगे रास्ते पर स्थित होटल केदारवाटिका अचानक मलबे व बोल्डर्स की चपेट में आ गया था, इस होटल में काम कर रहे 02 युवक भी मलबे की चपेट में आ गये थे। भारी बारिश के चलते यात्री वाहनो को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील व ब्यूंगगाड़ व तरसाली की तरफ के मार्ग के बाधित होने पर यातायात नियंत्रण से सम्बन्धित ड्यूटियों में मौजूद चौकी इंचार्ज फाटा व अधीनस्थ पुलिस बल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मलबे की चपेट में आये युवकों को सुरक्षित निकालकर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया जहॉं पर इनकी स्थिति सामान्य है। रेस्क्यू कार्य में स्थानीय निवासियों द्वारा भी पुलिस टीम की मदद की गयी है। चौकी फाटा पुलिस द्वारा दिखायी गयी तत्परता की पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सराहना की गयी है तथा सभी कार्मिकों का उत्साह वर्धन हेतु नगद पारितोषिक स्वीकृत किया गया है। उत्तराखंड में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 5 दिनों तक मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज, येलो अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा रहने की उम्मीद है। नैनीताल–देहरादून जिले में तो रात से ही बारिश का दौर जारी है। कई इलाकों में भारी से अत्याधिक भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई हैं। मौसम विभाग द्वारा आज कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है मौसम विभाग के अनुसार पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है तथा अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही सुबह से ही विभिन्न जिलों में बरसात शुरू हो गई है। ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मुख्य बाजार केदारनाथ तिराहे के समीप जयमंडी गदेरा में निर्मित 12 मीटर स्पान वाले पुल के एक पिलर की नींव पानी के तेज बहाव से खोखली हो रही है। सुरक्षा को देखते हुए पुल के एक हिस्से से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड कार्यदायी संस्था के साथ पिलर के खोखले हुए हिस्से को सही करने में जुटा है। रुद्रप्रयाग में केदारनाथ तिराहे में बदरीनाथ राजमार्ग पर 12 मीटर स्पान वाले डबल लेने पुल के एक पिलर की बुनियाद जयमंडी गदेरा के तेज बहाव से खोखली हाेती जा रही है। एनएच के एक हिस्से से वाहनों की आवाजाही रोक दी है। उत्तराखंड में आज भी पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते नदियां भी उफान पर हैं। श्रीनगर गढ़वाल के सीनियर मैनेजर शाहिद शेख ने बताया कि भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण श्रीनगर डैम में करीब तीन हजार क्यूसेक अतिरिक्त पानी आने की आशंका है। जिसके चलते आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से श्रीनगर डैम से पानी छोड़ने की सूचना जारी की गई थी। इसके बाद सुबह साढ़े नौ बजे डैम से पानी छोड़ा गया है। यह पानी साढ़े 10 बजे देवप्रयाग, साढ़े 12 बजे ऋषिकेश और करीब एक बजे हरिद्वार पहुंचेगा। जिसके चलते देवप्रयाग, ऋषिकेश और हरिद्वार में अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण देवप्रयाग, हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। गंगा इस समय खतरे के निशान पर बह रही हैं। उत्तराखंड में बारिश और लैंडस्लाइड ने जान आफत में डाल रखी है। उत्तरकाशी जिले में एक हादसा हुआ है। भूस्खलन के कारण यहां मलबे से भरी सड़क को पार करने की कोशिश में एक टेंपो पलट गया। टेंपो पलट कर नदी के किनारे अटक गया। हालांकि इस दौरान टेंपो में कोई सवार नहीं था. दरअसल बारिश के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मनेरी डैम और सैंज के पास बन्द है। इस दौरान मनेरी डैम के पास आज सुबह पहाड़ी से पत्थर और मलबा आने कारण देखते ही देखते टेंपो पलटकर सड़क के नीचे जा गिरा. चालक ने वाहन से उतरकर अपनी जान बचाई। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग झर-झार गाड़ के पास भी ठप हो गया है। हाईवे को साफ करने के लिए मौके पर जेसीबी तैनात की गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल का कहना है, जिले में बारिश के कारण हुए भूस्खलन से एक बार फिर गंगोत्री और यमुनोत्री राजमार्ग ठप हो गए हैं। मनेरी भाली बांध के पास मलबा आने से गंगोत्री राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING