उत्तराखण्ड
नैनीताल में हाईकोर्ट के आदेशों के बाद निर्वाचन आयोग ने मतदान की अवधि 2 घंटे और बढ़ाई
सीएन, नैनीताल। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेशों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वंदना ने अवगत कराया कि 14 अगस्त 2025 में अध्यक्ष, जिला पंचायत, नैनीताल के पद के निर्वाचन के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल में तात्कालिकता में दायर रिट याचिका में उच्च न्यायालय द्वारा सुनवाई के दौरान दिये गये मौखिक आदेशों के अनुपालन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पदों के मतदान की अवधि 02 घंटे (दो घंटे) बढ़ाये जाने की अनुमति प्रदान की गई है। आयोग द्वारा जारी आदेश के क्रम में अग्रिम निर्णय उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में लिया जाएगा। मालूम हो कि आज नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान के दौरान सदस्यों का अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद कांग्रेस नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गई। कोर्ट ने प्रशासन को फटकार लगाते हुए अपह्त सदस्यों को खोज कर मतदान करवाने का आदेश दिया। फिलहाल अब तक 27 सदस्यों में से 22 सदस्यों ने मतदान कर लिया है।
