उत्तराखण्ड
आग लगने के बाद न तो घर से धुआं उठा और नहीं माचिस या लाइटर मिला, मिली तो महिला की अधजली लाश
सीएन, रुद्रपुर। रुद्रपुर के कौशल्या फेस-2 में मंगलवार को बंद कमरे में एक शिक्षिका की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। फॉरेसिंक टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए। महिला ने यहां करीब आठ साल पहले मकान बनाया था। शिक्षिका की मौत एक रहस्य बन गया है। आग लगने के बाद न तो घर से धुआं उठा और नहीं आसपास माचिस या लाइटर मिला। शिक्षिका करीब 15 साल से यूपी के आजमगढ़ निवासी एक केयर टेकर के संपर्क में थी। महिला मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी थी।53 वर्षीय सुषमा पंत किच्छा के सिरौलीकला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका थी। वह रुद्रपुर के कौशल्या फेस-2 गली नंबर थ्री ए-35 में रहती थीं। पड़ोसियों के मुताबिक, करीब आठ साल पहले उन्होंने लोन लेकर अपने पिता के नाम पर मकान बनाया था। बताया जा रहा है कि आजमगढ़ यूपी निवासी अजय मिश्रा उसके साथ रहता था। पुलिस के मुताबिक, अजय मिश्रा ने बताया कि वह ढाबा चलाता है। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे घर का मुख्य दरवाजा बंद कर कहीं गया था। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे जब उसने लौटकर ताला खोला तो अंदर सुषमा का जला हुआ शव पड़ा था। उसके शोर मचाने पर पड़ोसी-सोसायटी के लोग वहां पहुंचे। शव करीब 70 फीसदी जला हुआ था। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।



















































