Connect with us

उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा की आईएमपीसीएल के निजीकरण का विरोध तेज, कांग्रेस ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

अल्मोड़ा की आईएमपीसीएल के निजीकरण का विरोध तेज, कांग्रेस ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
सीएन, देहरादून।
कांग्रेस पार्टी ने अल्मोड़ा जिले के मोहन स्थित आईएमपीसीएल सरकारी संस्थान के निजीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार लगातार मुनाफा अर्जित करने वाली कंपनियों को बेचने का काम कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मुनाफे में रहने वाले अल्मोड़ा के मोहान स्थित सरकारी संस्थान आईएमपीसीएल में प्राचीन शास्त्रीय विधि से आयुर्वेदिक यूनानी औषधि निर्माण का काम होता आया है। लेकिन इस सरकारी संस्थान को केंद्र सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को बेचने की हर संभव कोशिशों में जुट गई है। करन माहरा ने आग कहा कि आईएमपीसीएल  को रणनीतिक निवेश के तहत सूचीबद्ध किया गया है और इसकी परिसंपत्तियों का मूल्यांकन चल रहा है। जबकि यह कंपनी लगातार मुनाफे में चल रही है और हजारों कर्मचारियों का परिवार इससे पल रहे हैं। इसके बावजूद सरकार इस संस्थान को बेचने का षड्यंत्र रच रही है। माहरा का आरोप है आयुष मंत्रालय के सरकारी संस्थान के वर्तमान मैनेजमेंट ने निजीकरण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दिशा मे कुछ राजनीतिक रसूख रखने वाले लोगों और अन्य निजी संस्थाओं के साथ सांठ.गांठ कर ली है और इस कंपनी को खुर्द.बुर्द करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि निरंतर 3 साल तक निरंतर मुनाफा देने वाली कंपनी को आखिर क्यों बेचा जा रहा हैघ् और राजनीतिक रसूख रखने वाले लोग किस तरह से देश की परिसंपत्तियों को खुर्द.बुर्द कर रहे हैं, यह इसका जीता जागता प्रमाण है। माहरा का कहना है कि इस संस्थान से करीब 5 हजार लोगों की आजीविका चलती है, उनको इसका सीधा नुकसान उठाना पड़ेगा। यह कंपनी वर्तमान में करीब 425 यूनानी और आयुर्वेदिक दवाओं को सप्लाई कर रही है। यह देश का एकमात्र औषधि संस्थान है जिसके पास करीब 1200 दवाइयों को बनाने का लाइसेंस है, ऐसी कंपनी को सरकार प्राइवेट हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है। जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से विरोध करने जा रही है। आइएमपीसीएल उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मोहान में स्थित एक महत्वपूर्ण औषधीय संस्थान है। इसकी स्थापना 1978 में हुई थी और यह केंद्रीय आयुष मंत्रालय के अधीन आता है।यह संस्थान प्राचीन शास्त्रीय विधियों का पालन करते हुए आयुर्वेदिक और यूनानी दवाओं का निर्माण करता है। आईएमपीसीएल, शास्त्रोक्त आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधियों के निर्माण का भारत सरकार का एकमात्र प्रतिष्ठान है। यह संस्थान स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का एक प्रमुख स्रोत है, खासकर मोहान और आसपास के क्षेत्रों में।आईएमपीसीएलए आयुष मंत्रालय के अधीन होने के कारण आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देता है। हाल के वर्षों में, आईएमपीसीएल के निजीकरण की बातें सामने आई हैं, जिसके खिलाफ स्थानीय लोगों, कर्मचारियों और राजनीतिक दलों ने विरोध प्रदर्शन किए हैं। निजीकरण के कारण स्थानीय लोगों के रोजगार और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। यह संस्थान भारत की समृद्ध आयुर्वेदिक विरासत को जीवित रखता है। आईएमपीसीएल स्वदेशी औषधियों का उत्पादन करता है, जो देश की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करता है। आईएमपीसीएल मोहान उत्तराखंड के लिए एक महत्वपूर्ण संस्थान है। इसका निजीकरण स्थानीय लोगों और आयुर्वेद के क्षेत्र पर गहरा प्रभाव डाल सकता है। इसलिए इस संस्थान के भविष्य को लेकर चिंता जायज है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING