उत्तराखण्ड
गधी का दूध पी रहे बाबा रामदेव, बोले-गाय और भैंस के दूध से भी ज्यादा ताकतवर
गधी का दूध पी रहे बाबा रामदेव, बोले-गाय और भैंस के दूध से भी ज्यादा ताकतवर
सीएन, हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव काफी लोकप्रिय स्वामी है। बाबा रामदेव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा वैशाख नंदिनी का दूध सुपर कॉस्मेटिक, वीडियो में बाबा रामदेव बताते नजर आ रहे हैं कि गधे को संस्कृत में वैशाख नंदन और गधी को वैशाख नंदिनी कहते हैं। आप देख सकते हैं कि दूध निकालने के बाद वह चम्मच से गधी का दूध पीते भी नजर आ रहे हैं। आए दिन वो स्वास्थ्य संबधी समस्याओं के लिए अपने अनोखे नुस्खों से सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर बाबा रामदेव सुर्खियों में आ गए। सोशल मीडिया पर बाबा की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वो गाय का नहीं बल्कि गधी का दूध निकालते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद वो गधी का दूध पी भी रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। योग गुरु बाबा रामदेव का नया वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो ना सिर्फ गधी का दूध निकाल रहे है। साथ ही उसे पीते हुए भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वो गधी के दूध के फायदे भी बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूध दोनों स्वास्थ्य और सौंदर्य के लिए फायदेमंद है। रामदेव वीडियो में कहते है कि मैं अपने जीवन में पहली बार गधे का दूध निकाल रहा हूं। मैंने ऊंट गाय भेड़ और बकरियों से दूध निकाला है। ये दूध सुपर टॉनिक है और एक सुपर कॉस्मेटिक के रूप में काम करता है। दूध पीते ही उन्होंने कहा कि गधी का दूध काफी स्वादिष्ट है। वीडियो में वो ये भी कहते हुए नजर आ रहे है कि उन्होंने बकरी, गाय, ऊंट और भेड़ सभी का दूध पिया था। लेकिन कभी गधे का दूध नहीं पिया। इसके लाभों के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा क्लियोपेट्रा यानी मिस्र की रानी गधे के दूध से नहाया करती थीं। ऐसे में जिन लोगों को दूध से एलर्जी है तो वो गधे का दूध पी सकते है। बता दें कि गधी का दूध काफी महंगा है। खबरों की मानें तो गधी का दूध एक लीटर करीब 5000 से 7000 रुपए में आता है।
