उत्तराखण्ड
केदारनाथ धाम में बर्फबारी जारी, कुमाऊं मंडल के कई जिलों में आज भी बारिश का दौर जारी
केदारनाथ धाम में बर्फबारी जारी, कुमाऊं मंडल के कई जिलों में आज भी बारिश का दौर जारी
सीएन, रुद्रप्रयाग/नैनीताल। उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर बड़ा अपडेट सामने आया है। खराब मौसम की वजह से केदारनाथ यात्रा को रोका गया है। जबकि गंगोत्री.यमुनोत्री और बदरीनाथ यात्रा जारी रहेगी। आईएमडी के उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में 3 मई को अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है पिछले 2 दिन से राज्य में बारिश का दौर जारी है विशेषकर कुमाऊं मंडल के जनपदों में पिछले 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज राज्य के कुमाऊं मंडल के सभी जनपदों में ही गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत जनपदों में अगले कुछ घंटे कहीं.कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को नैनीताल सहित कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 4 मई से 6 मई तक राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं.कहीं हल्की बारिश वह बर्फबारी की संभावना है जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है। आज भी श्री केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी जारी है। श्री केदारनाथ यात्रा आज के लिए रोकी गयी है। सभी यात्री सुरक्षित स्थानों व यात्रा पड़ावों में जहां हैं वहीं बने रहें और केदारनाथ धाम की ओर न आएं। केदारनाथ में मौसम की स्थिति ऐसी नहीं है कि तीर्थयात्री यहां रुक सकें, इसलिए केदारनाथ धाम में मौजूद सभी तीर्थयात्रियों को वापस भेज दिया गया है। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि कल के लिए एडवाइजरी का इंतजार करें क्योंकि आज भी भारी बर्फबारी की संभावना है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अपने दो दिवसीय रुद्रप्रयाग भ्रमण के दौरान केदारनाथ धाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केदारनाथ मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात पुलिस बलों से संवाद किया। पुलिस कार्मिकों को कैलोरी युक्त पदार्थ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट आने से ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी जबकि 7 मई के बाद फिर तेजी से तापमान बढ़ने लगेगा।