उत्तराखण्ड
भाजपा प्रत्याशी ने हाईकमान को पत्र लिखकर भितरघात का आरोप लगाया
महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष को पत्र भेजकर उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों पर भितरघात करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में प्रदेश स्तर पर कोई भी जिम्मेदार और समझदार व्यक्ति नहीं था, जो ठीक से चुनाव की रूपरेखा बना सके। प्रदेश संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी जिन लोगों को देे गई है, वह खुद चुनाव लड़ने और अपने ही संगठन के लोगों को चुनाव हरवाने में सक्रिय दिखे। कहा कि अपने ही लोग असंतुष्ट होकर चुनाव में खड़े हो गए, लेकिन किसी ने स्थानीय और प्रदेश स्तर पर उनसे वार्ता कर मनाने की कोशिश नहीं की। यतींद्रानंद ने कहा कि वर्ष 2009 में वह हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे।