उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 1 सितंबर को शपथ ग्रहण होगा, ब्लॉक प्रमुख 29 अगस्त को लेंगे शपथ
सीएन, देहरादून/नैनीताल। आखिरकार उत्तराखंड में जल्द ही पंचायत को निर्वाचित प्रतिनिधि मिलने जा रहे हैं. पंचायत राज सचिव ने हरिद्वार जिले को छोड़ सभी 12 जिलों में 27 अगस्त से पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिये जाने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिये हैं. शासन ने निर्वाचित प्रतिनिधियों की शपथ ग्रहण का दिन तय कर दिया है. जिसके साथ ही राज्य में 12 जिलों के पंचायत प्रतिनिधि अपनी नई जिम्मेदारी संभाल सकेंगे. पिछले करीब एक महीने से पंचायतों के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज रही हैं. राज्य के 12 जिलों में विभिन्न पदों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी प्रक्रिया को पूरा किया गया है. त्रिस्तरीय पंचायतों के परिणाम घोषित होने के बाद अब नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथग्रहण की तैयारी की जा रही है. जिससे राज्य के इन 12 जिलों की पंचायत विधिपत रूप से आगे काम कर सकें. पंचायती राज सचिव चंद्रेश कुमार ने संदर्भ में राज्य के सभी 12 जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर पंचायतों के गठन, शपथ ग्रहण और पहली बैठक की तिथि से जुड़ा आदेश जारी किया है. इस दौरान जिलाधिकारियों को दी गई तय तिथियो के अनुसार आगे कार्यवाही करने के लिए कहा गया है. प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों को लेकर अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग तारीख तय की गई है. इसमें ग्राम पंचायत प्रधान और सदस्य के लिए 27 अगस्त को शपथ ग्रहण करवाया जाएगा. इसके अलावा उनकी पहली बैठक 28 अगस्त को करवाना तय किया गया है. उधर सदस्य क्षेत्र पंचायत के अलावा क्षेत्र पंचायत के दूसरे पदाधिकारी के लिए 29 अगस्त को शपथ ग्रहण करवाना तय हुआ है. उनकी पहली बैठक 30 अगस्त को होगी. इसी तरह से जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के लिए 1 सितंबर को शपथ ग्रहण करवाया जाएगा. जिला पंचायत की पहली बैठक 2 सितंबर को होनी तय की गई है. राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव इस बार काफी विवादों में रहे. हाई कोर्ट के तमाम निर्देशों के साथ ही राजनीतिक रूप से भी इस चुनाव में काफी हंगामा रहा है. तमाम अड़चनों के बीच आखिरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कर लिए गए हैं. इस बार नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव काफी चर्चा में रहा. यहां भाजपा की प्रत्याशी दीपा दर्मवाल व हल्द्वानी देवलचौड़ निवासी 11 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित की गई. जबकि कांग्रेस को महज 10 मत मिले. एक मत अयोग्य पाया गया। मालूम हो कि दीपा दर्मवाल को राजनीति विरासत में मिली है. उनके ससुर स्व. प्रेम सिंह दर्मवाल देवलचौड़ के पांच दशक तक ग्राम प्रधान रहे. निर्वाचित अध्यक्ष दीपा दर्मवाल के पति आनंद सिंह दर्मवाल भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं. वह हल्द्वानी के पूर्व ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत नैनीताल के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। एक सितंबर को होने वाले शपथग्रहण समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी नैनीताल पहुंचने की उम्मीद है.
