उत्तराखण्ड
नैनीताल में खतरे में पैडिल साइकिलों से बच्चों की जान
नैनीताल में खतरे में पैडिल साइकिलों से बच्चों की जान
नैनीताल। सरोवर नरी में व्यवसायिक मानसिकता के चलते माल रोड सहित कई स्थानों में इन दिनों टैक्सी मोटर साईकिलों की तरह पैडिल साईकिलों की दुकानें सड़कों में सजी है। खास बात यह है कि इन पैडिल साईकिलों को लोग बच्चों को किराये में दे रहे है। बच्चे यातायात नियमों से अनभिज्ञ होने के कारण साइकिलों को माल रोड में उल्टी दिशा में दौड़ा रहे है। माल रोड के अपर माल से मल्लीताल की ओर कोई भी वाहन ले जाना प्रतिबंधित है लेकिन टैक्सी मोटर साईकिलों की तरह पैडिल साईकिलों को बेखौफ दौड़ाया जा रहा है। पैडिल साईकिलों में सैलानी बच्चों को वाहनों की भीड़ के बीच उल्टी दिशा में दौड़ना आम बात हो गई है। इससे बच्चों की जान कभी भी खतरे में पड़ सकती है। पैडिल साईकिलों को नियमानुसार लोअर माल रोड से मल्लीताल व अपर माल से तल्लीताल को अन्य वाहनों की तरह दौड़ाया जाना चाहिए लेकिन यहां नियमों का पालन नही किया जा रहा है। पुलिस को इसकी जानकारी होने के बाद भी कोई कारवाई नही की जा रही है।