उत्तराखण्ड
डीडीआरसी हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय भवन में संचालित
सीएन, नैनीताल। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घल्ड़ियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्त पोषित/संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय भवन में संचालित है, डीडीआरसी द्वारा जनपद के सभी वर्गों के दिव्यांगजनों को सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं की निःशुल्क सुविधाए दी जा रही है। उन्होने बताया की जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बेस चिकित्सालय हल्द्वानी से दिव्यांगजन निशुल्क कृत्रिम अंग जैसे व्हीलचेयर, बैसाखी, वॉकर व कान की मशीन उपलब्ध है ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें आवश्यकता हो वह दिव्यांग प्रमाण पत्र, चार हजार रूपये मात्र का आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वाह दो फोटो के साथ प्राप्त कर सकते है उन्होंने कहा अधिक जानकारी हेतु डीडीआरसी के टेलीफोन नंबर 05946-250220 व मोबाइल व्हाट्सएप नंबर 8439391331 से प्राप्त कर सकते है।