उत्तराखण्ड
पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण जरूरीः अजय
सीएन, रुद्रपुर। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ऊधम सिंह नगर के पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कर नया ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनाए जाने को समय की जरूरत करार दिया है। इसके लिए उन्होंने नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र भेजा है। साथ ही इंस्ट्रूमेंट फ्लाइट रूल्स (आइएफआर) के तहत आधुनिक उपकरण लगाने की भी मांग की है।
केंद्रीय उड्डयन मंत्री को भेजे पत्र में पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बताया है कि सरकार की ओर से पंतनगर में नया ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए राज्य सरकार ने भी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। नियमानुसार भूमि का हस्तांतरण भी हो चुका है। भट्ट ने पत्र में बताया है कि पंतनगर के पास सिडकुल क्षेत्र है, जहां बड़ी-बड़ी कंपनियां स्थित हैं। वहां देश के अन्य राज्यों के उद्योगपतियों ने निवेश किया है। इसके अलावा नानक सागर डैम, सरोवर नगरी नैनीताल, रानीखेत, अल्मोड़ा, कौसानी, मां पूर्णागिरि सिद्ध पीठ, चितई गोलू देव मंदिर, पांडुखोली स्थित महावतार बाबा की गुफा, मुनस्यारी, चौकड़ी, द्वाराहाट, दूनागिरि सिद्ध पीठ, योगदान सत्संग सोसायटी, विरथी फाल, पाताल भुवनेश्वर गुफा, पिडारी ग्लेशियर ट्रैकिग रूट सहित कई मंदिर, ट्रैकिग रूट और रमणीक स्थल हैं। इन स्थानों पर देश-विदेश के पर्यटक भी पर्यटन व दर्शन के आशय से आते हैं। भट्ट ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से कहा है कि इन सभी विषयों के चलते पंतनगर में नया ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा बनाने के लिए धनराशि अवमुक्त की जाए। ताकि सामरिक दृष्टि से निकट भविष्य में इसका लाभ मिल सके। इसके अलावा केंद्रीय पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने पंतनगर हवाई अड्डे को (वीएफआर) यानी विजुअल फ्लाइट रूल्स से बदलकर (आइएफआर) इंस्ट्रूमेंट फ्लाइट रूस में तब्दील कदने का अनुरोध किया है। भट्ट ने पत्र में कहा है कि वीएफआर लाइसेंस में कम दिखाई देने के कारण विमानों का संचालन नहीं हो पाता, लिहाजा इस हवाई अड्डे को आइएफआर लाइसेंस हेतु उचित उपकरण स्थापित किए जाने आवश्यक है, जिससे कि ज्यादा धुंध कोहरे या कम दिखाई देने की स्थिति में भी यहां से हवाई यातायात का संचालन हो सके।