उत्तराखण्ड
अगस्त्यमुनि में कार खाई में गिरी, एक की मौत
सीएन, रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि मार्ग पर वाहन खाई में गिरने से वाहन चालक की मौत हो गई। एसडीआरएफ टीम ने रेस्कयू कर शव खाई से निकाला। जिला नियंत्रण कक्ष से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि अगस्त्यमुनि पुनाड के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ अगस्त्यमुनि से उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पहुंचने के बाद जानकारी कि वाहन ऑल्टो 800 है। जिसमें एक युवक सवार था जो की अपने परिवार को उनके रिश्तेदारों के घर बौरा गांव में छोड़कर अपने घर श्रीनगर की ओर वापस आ रहा था। पुनाड के समीप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिससे उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ टीम 500 मीटर गहरी खाई में उतरी और उसके बाद युवक सुरेश पुत्र प्रेम सिंह रावत उम्र 26 वर्ष निवासी श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के शव को बरामद कर स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
























































