उत्तराखण्ड
उत्तराखंड स्वास्थ्य सेवाओं में सरकारी नौकरी के बम्पर मौके
उत्तराखंड स्वास्थ्य सेवाओं में सरकारी नौकरी के बम्पर मौके
सीएन, देहरादून। इस वर्ष उत्तराखण्ड के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कालेजों में सरकारी नौकरियों के बम्पर मौके मिलने वाले हैं। एएनएम से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर तक के पदों के लिए यूके एमएसएसबी ने वार्षिक कलेंडर जारी किया है ताकि अभ्यर्थी समय से तैयारी कर सकें। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट में सचिव गरिमा रोंक्ली की तरफ से जारी परीक्षा कार्यक्रम में चिकित्साधिकारी आयुर्वेद के 253, चिकित्साधिकारी यूनानी के 1, चिकित्साधिकारी योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के 1, प्रबंधक स्टेट फार्मेसी के 1, स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के 824, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के 339, होम्योपेथिक चिकित्सा अधिकारी के 23 चिकित्सा अधिकारी श्रम विभाग के 33 स्टाफ नर्स के 1383 और एक्सरे टेक्नीशियन के 62 पदों पर आवेदन एवं प्रवेश की प्रस्तावित समय सारणी में जानकारी दी गयी है। एएनएम् के पदों पर वर्ष वार मेरिट, चिकित्साधिकारी आयुर्वेद में लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार, स्टाफ नर्स तथा एवं एक्केसरे टेक्नीशियन पदों पर लिखित परीक्षा तथा अन्य पदों पर इंटरव्यू द्वारा चयन किया जाना है। अधिक जानकारी के लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेब साईट www.ukmssb.org का अवलोकन करें। स्टाफ नर्स परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी के लिए www.himalayanhollo.com पर नोटिफिकेशन देखते रहें