उत्तराखण्ड
कोविड ड्यूटी में तैनात होमगार्ड्स को मिलेगी 6000 रूपये की प्रोत्साहन राशि
कोविड ड्यूटी में तैनात होमगार्ड्स को मिलेगी 6000 रूपये की प्रोत्साहन राशि
सीएन, देहरादून। बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तपोवन रोड स्थित होमगार्डस मुख्यालय में आयोजित होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के स्थापना दिवस परमुख्यमंत्री ने कोविड के दौरान लगातार कोविड ड्यूटी में तैनात सभी होमगार्ड्स जवानों को 6000 रूपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। जिसका शासनादेश जारी हो गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान होमगार्ड्स के जवानों ने सराहनीय कार्य किया। राज्य में अब होमगार्ड्स के जवानों की संख्या 6500 से और बढ़ाई जा रही है। होमगार्ड्स निदेशालय में समूह-ग के पदों पर होमगार्ड्स को 25 प्रतिशत आरक्षण भी तय किया जा चुका है। फोर्स का सर्वांगीण विकास सरकार की योजनाओं का अहम हिस्सा है।