उत्तराखण्ड
धारचूला में मकान आग की भेंट चढ़ा, लाखों का नुकसान
सीएन, धारचूला। थाना कोतवाली धारचूला में सूचना प्राप्त हुई कि ग्वाल गांव धारचूला में श्रीमती कुसुम बिटालू पत्नी यागा शेरपा के मकान में भीषण आग लग गई है।उक्त सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक हेम चंद्र तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली धारचूला पुलिस टीम एवं फायर ब्रिगेड द्वारा शीघ्र ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए आर्मी, एनएसपीसी आदि से समन्वय स्थापित करते हुए स्थानीय लोगों,आर्मी,फायर ब्रिगेड की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।यदि आग पर समय से काबू नहीं पाया जाता तो आसपास भीड़ भाड़ का क्षेत्र होने के कारण अन्य मकानों में आग फैलने की प्रबल संभावना थी।जिससे बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी।आग लगने से घरेलू सामान एवं मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।उक्त घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।रेस्क्यू टीम
में वरिष्ठ उनि हेम चन्द्र तिवारी,उनि मोहन जोशी,लीडिंग फायर मैन कृष्ण सिंह गुंज्याल,का. आन सिंह,का. बलवन्त सिंह,का. महेन्द्र कुमार,फायर मैन सुजीत काला,फायर मैन राकेश बृजवाल एवं आर्मी व एनएसपीसी टीम तथा स्थानीय लोग शामिल रहे।