उत्तराखण्ड
आईजी कुमाऊं ने किया वीकेंड के दौरान कुमाऊं के 6 जिलों के पर्यटक स्थलों में अलर्ट जारी
आईजी कुमाऊं ने किया वीकेंड के दौरान कुमाऊं के 6 जिलों के पर्यटक स्थलों में अलर्ट जारी
सीएन, नैनीताल। जम्मू-कश्मीर पहलगाम में पर्यटकों के साथ हुई आतंकी घटना के बाद कुमाऊं में भी पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल ने पुलिस को भीड़ भाड़ और मिश्रित क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दे दिए हैं। साथ मीडिया सेल को भी सक्रिय कर दिया है। आईजी कुमाऊं की ओर से वीकेंड के दौरान कुमाऊं के पर्यटक स्थलों में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए छह जिलों में अलर्ट जारी करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाते हुए संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाए। साथ ही बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वाड के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार चेकिंग करने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे जिलों की चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बॉर्डर से आने वाले वाहनों की चेकिंग करने के भी निर्देश दिए हैं। आईजी कुमाऊं ने बताया कश्मीर में हुई घटना के बाद इंटेलिजेंस यूनिट को भी अलर्ट कर दिया है। साथ ही मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में विशेष रूप से अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं। साथ ही पुलिस को सोशल मीडिया में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। कहा कि यदि किसी व्यक्ति की ओर से सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट डाली गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
